एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म कुली नंबर 1 के कारण चर्चा में हैं. फिल्म का गाना हुस्न है सुहाना कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया था, जो काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में सारा ने करिश्मा कपूर की तरह ही लटके-झटके लगाने की कोशिश की है. फिल्म कुली नंबर 1 साल 1995 में रिलीज फिल्म कुली नंबर 1 का रिमेक है, जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर ने अभिनय किया था. इस फिल्म में गोविंदा वाले किरदार में वरुण धवन और करिश्मा कपूर वाले रोल में सारा अली खान नजर आने वाली हैं. इन दिनों एक्ट्रेस का एक वीडियो स्निपेट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो जिम के अंदर डांस करकी नजर आ रही हैं. इस वीडियो को सारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो पर सारा के फैंस ने अपनी ढेर सारी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
इस गाने पर डांस करते दिखीं सारा
वीडियो स्निपेट में एक्ट्रेस सारा अली खान ने 1995 की फिल्म कुली नंबर 1 का गीत जेठ की दोपहरी पर डांस किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने इस वीडियो पर कैप्शन दिया है ‘सुनेहरी दुपहरी’💫✨ ‘ वीडियो स्निपेट में एक्ट्रेस को जिस सुपरहिट ट्रैक पर नाचते हुए देखा जा सकता है, जिसमें पूर्णिमा और कुमार सानू ने आवाज दी थी. वह कुछ समय के लिए एक योगा मैट पर काम करती दिखीं, जिसके बाद वह ट्रेनर के साथ मिलकर उनके साथ स्टेप्स मिलाती दिखीं.
इन फिल्मों में दिखने वाली हैं सारा अली खान
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा को ‘कुली नंबर 1’ के लिए वरुण धवन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखा जाएगा. इसके अलावा उनके पास अक्षय कुमार और धनुष के साथ ’ अतरंगी रे ’ में भी दिखेंगी. उन्हें अंतिम बार कार्तिक आर्यन के साथ इम्तियाज अली की ‘लव आज कल’ में देखा गया था. बॉलीवुड के गलियारों से खबरें आती हैं कि सारा और कार्तिक के बीच अफेयर है, पर ऐसी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
फिल्म केदारनाथ से सारा ने किया था फिल्मी पारी की शुरुआत
सारा ने 2018 में आयी फिल्म केदारनाथ से फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था. इस फिल्म में सारा के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आये थे, सारा को इस फिल्म के लिए, बेस्ट फिमेल डेब्यू, फिल्मफेयर अवार्ड से नवाज़ा गया है। इसके बाद सारा रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में अभिनय किया था.
Posted By: Shaurya Punj