18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाहौल-स्पीति में पहली बार दिखा दुर्लभ हिमालयन सीरो

Rare Himalayan sero seen for the first time in Lahaul-Spiti : लाहौल-स्पीति के हुरलिंग में दुर्लभ हिमालयन सीरो देखा गया है. वाइल्ड लाइफ़ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 में अनुसूचित प्रजाति के सीरो की तस्वीरें शनिवार को वन्यप्राणी मंडल स्पीति की टीम ने खींची. कोल्ड डेजर्ट में इस प्रजाति का यह पहला फ़ोटोग्राफ़िक रिकॉर्ड है.

शिमला : लाहौल-स्पीति के हुरलिंग में दुर्लभ हिमालयन सीरो देखा गया है. वाइल्ड लाइफ़ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 में अनुसूचित प्रजाति के सीरो की तस्वीरें शनिवार को वन्यप्राणी मंडल स्पीति की टीम ने खींची. कोल्ड डेजर्ट में इस प्रजाति का यह पहला फ़ोटोग्राफ़िक रिकॉर्ड है.

वन्यजीव दुर्लभ की अनुसूची-एक में शामिल हिमालयन सीरो को इंटरनेशनल यूनियन फ़ॉर कंज़रवेशन फ़ॉर नेचर (आईयूसीएन) ने संकटापन्न के नज़दीक श्रेणी में शामिल किया है. मुख्य अरण्यपाल अर्चना ठाकुर ने वन्यप्राणी मंडल स्पीति के स्टाफ़ को बधाई दी, साथ ही इस दुर्लभ प्रजाति के संरक्षण और हुरलिंग क्षेत्र की निगरानी रखने को भी कहा.

मुख्य अरण्यपाल (वन्य प्राणी) अनिल ठाकुर के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों में सीरो को ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और चंबा के कुछ ऊपरी क्षेत्रों में कैमरा ट्रैप के ज़रिये देखा गया था. उनका अंदाज़ है कि इस दुर्गम क्षेत्र में यह साथ में लगती रूपी भावा वन्यप्राणी अभ्यारण्य से भटककर आया है. इस इलाक़े में इस प्रजाति का यह पहला फ़ोटोग्राफ़िक रिकॉर्ड है.

Also Read: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव, ममता बनर्जी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें