15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक जनवरी से बदल जायेगा क्रेडिट और डेबिट कार्ड से जुड़ा यह नियम, यहां पढ़े पूरी जानकारी

नये साल 2021 की शुरूआत से ही कई बदलाव होने जा रहे हैं. इनमें डेबिट और क्रेडिट कार्ड से होने वाला लेन-देन भी शामिल है. इसी महीने की शुरूआत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया था कि अब कॉन्टैक्टलेस डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स से अधिकतम 5 हजार रुपये तक का भुगतान बिना किसी पिन के आसानी से कर सकेंगे. 1 जनवरी 2021 से यह सुविधा पूरे देश में लागू हो जायेगी. वर्तमान में 2000 तक का भुगतान कॉन्टैक्टलेस डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स से बिना पिन के किया जाता है. One Nation One Card स्कीम के तहत भारतीय कंपनी RuPay कॉन्टैक्टलेस डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स जारी किया गया था.

नये साल 2021 की शुरूआत से ही कई बदलाव होने जा रहे हैं. इनमें डेबिट और क्रेडिट कार्ड से होने वाला लेन-देन भी शामिल है. इसी महीने की शुरूआत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया था कि अब कॉन्टैक्टलेस डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स से अधिकतम 5 हजार रुपये तक का भुगतान बिना किसी पिन के आसानी से कर सकेंगे. 1 जनवरी 2021 से यह सुविधा पूरे देश में लागू हो जायेगी. वर्तमान में 2000 तक का भुगतान कॉन्टैक्टलेस डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स से बिना पिन के किया जाता है. One Nation One Card स्कीम के तहत भारतीय कंपनी RuPay कॉन्टैक्टलेस डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स जारी किया गया था.

क्या होता है कॉन्टैक्टलेस कार्ड और कैसे होता है ट्रांजैक्शन

कॉन्टैक्टलेस डेबिडट क्रेडिट कार्ड RuPay द्वारा जारी किया गया है. इसे नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. दिल्ली मेट्रो में इस्तेमाल किये जाने वाले कार्ड की तरह ही यह स्मार्ट कार्ड की तरह होता है. इसमें आप रिचार्ज कर सकते हैं. कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन को बढावा देने के लिए अब देश के सभी बैंक नए डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करेंगे जो नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड फीचर से लैस होंगे. यह एक वॉलेट की तरह ही काम करेगा. इस कार्ड के जरिये ट्रांजैक्शन करने के लिए कार्ड को स्वाइप करने की जरूरत नहीं होती है. बस पीओएस के पास इसे सटाने से लेनृदेन पूरा हो जाता है.

इस तरह के कार्ड में एनएफसी और रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन’ इन दो तरह की तकनीक का प्रयोग किया जाता है. इसलिए इस कार्ड को स्वाइप याकिसी मशीन में डालने की जरूरत नहीं होती है. दो से पांच सेंटीमीटर के रेंज में कार्ड को रखने के पेमेंट हो जाता है. इसके लिए किसी प्रकार के ओटीपी की जरूरत नहीं पड़ती है. इसके जरिये पहले वर्तमान में 2000 तक के पेमेंट किये जाते थे पर 2021 से इसकी सीमा बढ़कर 5000 कर दी गयी है. इससे ज्यादा करने पर ओटीपी डालने की जरूरत होगी. एक दिन में पांच कॉन्टैक्टलेस पेमेंट किये जा सकेंगे.

इस तरह मिलेगा कॉन्टैक्टलेस कार्ड

इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए आप बैंक में संपर्क कर सकते हैं. फिलहाल देश के 25 बैंक में यह उपलब्ध हैं. इसके अलावा पेटीएम बैंक भी इस तरह का कार्ड दे रहा है. इस कार्ड को एटीएम पर इस्तेमाल करने पर 5 फीसदी का कैशबैक और विदेश यात्रा के दौरान मर्चेंट आउटलेट पर भुगतान करने पर 10 फीसदी का कैशबैक मिलता है.

Also Read: PAN Card Aadhaar Link : आधार और पैन से जुड़ा नहीं किया है यह काम तो जल्द करें नहीं तो भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना

कॉन्टैक्टलेस कार्ड के खो जाने पर क्या करें

1 जनवरी 2021 से इस कार्ड के पांच हजार रुपये तक का पेमेंटे किया जा सकेगा पर इससे अधिक का भुगतान करने के लिए ओटीपी की जरूरत होगी. ऐसे में अगर खो भी जाये तो वह पांच हजार की की शॉपिंग कर पायेगा. जानकारों का कहना है कि अगर आपका कार्ड खो जाता है तो तुंरत बैंक को इसकी जानकारी दे. अगर आपकी जानकारी में आने से पहले किसी ने शॉपिंग कर ली है, तो बैंक नुकसान की भरपाई करेगा.

Posted By: Pawan Singh

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें