हम सभी तो अपने ATM कार्ड से रोज पैसे निकालते होंगे पर क्या अपने बिना ATM कार्ड के पैसे निकाले हैं. रोजमर्रा की जिन्दगी में हम ATM का इस्तेमाल करके कैश निकालते हैं, पर कभी ऐसा भी होता है कि हम अपना ATM कार्ड घर पर ही भूल गये हों और हमें पैसें निकालने हो. ऐसे में हमें दुबारा घर से ATM लाना पड़ता है पर अब ऐसा नहीं करना होगा अब आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) लंबे समय से अपने ग्राहकों को कार्डलेस कैश निकासी की सुविधा दे रहा है. इस सुविधा का उपयोग डेबिट कार्ड के बिना बैंक के चुनिंदा एटीएम में नकदी निकालने के लिए किया जा सकता है और ये SBIके योनो ऐप के जरिए संभव है. अब, ICICI समेत कई और बैंक भी आपको एटीएम में कार्डलेस कैश निकासी की सुविधा भी दे रहे हैं.
बिना ATM कार्ड के पैसा निकालने की सुविधा को पाने के लिए सबसे पहले आपको बैंक में खुद को रजिस्टर कराना होगा.बैंक में रजिस्टर होने के बाद आपको 4 अंकों का बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड या एक एमपिन (Mobile banking Personal Identification number) मिलेगा. यह नंबर एटीएम पिन की ही तरह होगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको उस बैंक से जुड़ी एप्लीकेशन अपने मोबाइल पर डाउनलोड करनी पड़ेगी. जैसे SBI के उपभोक्तों के लिए YONO मोबाइल एप है. फिर अपनी नेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड या MPIN डालकर लॉग इन करें. सकी मदद से यूजर इंट्रा बैंक, मोबाइल टू मोबाइल, मोबाइल टू एकाउंट फंड ट्रांसफर कर सकेंगे और यह सुविधा पूरी तरह से मुफ्त है.