15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Airport News: पटना एयरपोर्ट से करनी हो यात्रा तो समय का रखें ख्याल, देर से उड़े 15 विमान, प्रवेश के लिए लगी कतार

धुंध के कारण पटना एयरपोर्ट के आसपास शनिवार की सुबह में विजिबिलिटी 800 से नीचे थी जो 10.30 में एक हजार के ऊपर गयी. इसके कारण 10.40 बजे पहली लैंडिंग हुई. स्पाइसजेट की अहमदाबाद से पटना आनेवाली फ्लाइट SG8719 यहां उतरने वाली पहली फ्लाइट थी जो 2.55 घंटा देरी से लैंड हुई. इसके साथ अन्य 14 फ्लाइटें भी पटना एयरपोर्ट पर देर से आयी और गयी.

धुंध के कारण पटना एयरपोर्ट के आसपास शनिवार की सुबह में विजिबिलिटी 800 से नीचे थी जो 10.30 में एक हजार के ऊपर गयी. इसके कारण 10.40 बजे पहली लैंडिंग हुई. स्पाइसजेट की अहमदाबाद से पटना आनेवाली फ्लाइट SG8719 यहां उतरने वाली पहली फ्लाइट थी जो 2.55 घंटा देरी से लैंड हुई. इसके साथ अन्य 14 फ्लाइटें भी पटना एयरपोर्ट पर देर से आयी और गयी.

प्रवेश के लिए दिखी लंबी कतार, परेशान यात्रियों ने किया हंगामा

जो विमान दो-तीन घंटे देर आये और गये उनके यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. उनमें से कई ने देरी को लेकर हंगामा भी किया, जिन्हें समझा बुझा कर एयरलाइंस स्टाफ ने शांत कराया. यात्रियों के अधिक भीड़ के कारण टर्मिनल में प्रवेश के समय उन्हें लंबी कतार में लगना पड़ा जोकि पिक ड्रॉप एरिया तक पहुंच गया था. भीतर लगेज चेक इन और सिक्युरिटी होल्ड एरिया में प्रवेश के समय बोर्डिंग पास दिखाने के लिए भी यात्रियों की लंबी कतार लगी रही और उन्हें आधा से एक घंटा तक खड़ा रहना पड़ा.

दो-तीन घंटे देरी से आये गये विमान

फ्लाइट संख्या देरी (घंटा)

SG8741- 2.20

AI573 -2.02

UK717- 1.33

G8873 -1.06

G8135- 0.28

6E2763- 0.19

G8515 -1.14

G8923 -0.20

SG246 -2.30

G8150- 0.36

SG768- 1.10

SG431 -0.30

G82506- 0.18

SG797 -0.25

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें