Bihar Board Exam : कोरोना काल की वजह से स्कूल बंद होने के कारण इंटर व मैट्रिक परीक्षार्थियों का सिलेबस पूरा नहीं हो पाया था. इसके लिए जिले के इंटर व मैट्रिक परीक्षार्थियों को विशेष क्लास कराया जाएगा. जिले के सभी इंटर कॉलेज,प्लस टू,उउवि,उवि,परियोजना बालिका उवि में विशेष क्लास शुरू किया गया है.
डीइओ बीरेंद्र नारायण ने बताया कि 25 दिसम्बर से तीन पालियों में विशेष क्लास शुरू किया गया. वही विशेष क्लास संचालन में लापरवाही बरतने व इंटर,मैट्रिक में परिणाम संतोषजनक नहीं आने पर चिंहित कर एचएम पर कार्रवाई की जाएगी. दरअसल कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते स्कूल बंद होने की वजह से कक्षाओं का नियमित रूप से संचालन नहीं हो सका. अब बोर्ड की परीक्षा में केवल दो महीने रह गए हैं.
इसलिए वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए विशेष कक्षा का संचालन किया जा रहा है. ताकि विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकें. डीईओ ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानाध्यापकों की जिम्मेदारी है, इंटर व मैट्रिक की विशेष कक्षा में विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से जोड़ें.
स्मार्ट क्लास से बोर्ड परीक्षा की तैयारी- जरूरत पड़े तो स्मार्ट क्लास के माध्यम से भी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराएं. विशेष कक्षा का संचालन 13 दिसंबर से लेकर 25 जनवरी तक होगा. प्रतिदिन तीन सत्र होंगे. प्रत्येक सत्र दो घंटे का होगा. प्रथम सत्र सुबह 10 बजे से लेकर देापहर 12 बजे तक, द्वितीय सत्र दोपहर 12.00 बजे से लेकर दोपहर 2.00 बजे तक और तृतीय सत्र दोपहर 2.00 बजे से लेकर संध्या 4..0 बजे तक चलेगी.
डीइओ ने बताया कि कोरोना संकट में घर पर बैठे छात्रों के लिए शिक्षा विभाग डीडी बिहार ने पढ़ाई जारी रखने के लिए दूरदर्शन पर स्टडी करने के लिए एक घंटे का क्लास 20 अप्रैल से शुरू की थी. इसमें कक्षा नौवीं व दसवीं के पाठ्यक्रमों के अनुरूप कोर्स मैटेरियल हिन्दी के सरल भाषा में दिया जा रहा है ताकि छात्र-छात्राओं को अपने कोर्स, विषय व स्टडी मैटेरियल को समझने में कठिनाई नहीं हो.
Posted By : Avinish Kumar Mishra