21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan News: राजस्थान पंचायत चुनाव के बाद एक बार फिर गहलोत सरकार पर संकट, BTP ने वापस लिया समर्थन

Rajasthan News: राजस्थान में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव (Rajasthan Panchayat Chunav) में मिली हार के बाद एक बार फिर अशोक गहलोत सरकार (Ashok gehlot Govt.) के सामने सियासी संकट खड़ा हो गया है. भारतीय ट्राइबल पार्टी यानी बीटीपी (BTP) के दो विधायकों ने शुक्रवार को राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Congress) से अपना समर्थन वापस ले लिया है.

Rajasthan News: राजस्थान में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में मिली हार के बाद एक बार फिर अशोक गहलोत सरकार के सामने सियासी संकट खड़ा हो गया है. भारतीय ट्राइबल पार्टी यानी बीटीपी के दो विधायकों ने शुक्रवार को राजस्थान की कांग्रेस सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. बता दें कि इस साल की शुरुआत में जब उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बागी तेवर अपनाए थे तब बीटीपी के इन्हीं दोनों विधायकों ने गहलोत सरकार का समर्थन किया था. राजस्थान में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

पायलट के बगावत ही नहीं बल्कि राज्यसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस प्रत्याशी केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी के पक्ष में मतदान किया था, लेकिन जिला परिषद का चुनाव कांग्रेस से नाता तोड़ने के लिए उन्हें मजबूर कर दिया. समर्थन लेने के पीछे पंचायत समिति चुनाव में मिली हार को वजह माना जा रहा है. बीटीपी का आरोप है कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने उनकी मदद नहीं की. बीटीपी नेता छोटूभाई बसावा ने यहां तक कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक हैं.

बता दें कि राजस्थान के आदिवासी डूंगरपुर जनपद में जिला परिषद सदस्यों के चुनाव में बीटीपी को सबसे ज्यादा सीटें मिली थी, लेकिन कांग्रेस और भाजपा के हाथ मिलाने के चलते बीटीपी का जिला प्रमुख नहीं बन सका. वहीं, डूंगरपुर में भाजपा ने अपना जिला प्रमुख बना लिया.

Also Read: बाइक पर पीछे बैठने वालों के लिए लागू होगा सख्त नियम, अभी से डाल लें ये आदत नहीं तो कटेगा चालान
तो क्या गिर जाएगी गहलोत सरकार?

बीटीपी के 2 विधायकों के समर्थन वापस लेने से गहलोत सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि अब कांग्रेस के पास राज्य में बहुमत है. लेकिन कुछ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से अभी गहलोत सरकार के पास 118 (कांग्रेस के 105) हैं.

Also Read: IRCTC Indian Railway: कोहरे के कारण 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें रद्द , जानिए कौन-कौन से ट्रेन कैंसिल, संपूर्ण क्रांति- हावड़ा जनशताब्दी समेत 16 ट्रेनों के चलने के दिनों में कमी

इनमें से कई निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं. सियासी संकट इसलिए माना जा रहा है क्योंकि अशोक गहलोत खुद कई मौकों पर ये आरोप लगा चुके हैं कि भाजपा फिर राजस्थान और महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोशिश कर सकती है.

Also Read: List of Holidays 2021: नए साल में कितने दिन छुट्टी, कब हैं होली और दिवाली जैसे त्योहार, एक क्लिक में पढ़िए 2021 का कैलेंडर

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें