15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्राइम कंट्रोल पर सीएम नीतीश गंभीर, बोले- आधी आबादी की पूरी सुरक्षा, जाम छलकाना पड़ेगा महंगा

CM Nitish Kumar High Level Meeting: बिहार की सत्ता सातवीं बार संभालने के बाद सीएम नीतीश कुमार एक्शन में है. राज्य में विकास के साथ ही काइम कंट्रोल सबसे बड़ी प्राथमिकता है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार खुद बैठक करके दिशानिर्देश दे रहे हैं. शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने विधि-व्यवस्था को लेकर हाई-लेवल मीटिंग करके जरूरी निर्देश दिए.

बिहार की सत्ता सातवीं बार संभालने के बाद सीएम नीतीश कुमार एक्शन में है. राज्य में विकास के साथ काइम कंट्रोल सबसे बड़ी प्राथमिकता है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार खुद बैठक करके निर्देश दे रहे हैं. शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने विधि-व्यवस्था पर हाई-लेवल मीटिंग करके कई निर्देश दिए.

Also Read: BSEB Exam : मैट्रिक-इंटर एग्जाम को लेकर Bihar Board का बड़ा फैसला, अब ऐप से की जाएगी सेंटर की निगरानी
शराबबंदी का सख्ती से पालन सबसे जरूरी

सीएम नीतीश कुमार ने हाई-लेवल मीटिंग में क्राइम कंट्रोल के लिए मजबूती से काम करने की हिदायत दी. साफ किया राज्य में विधि-व्यवस्था बनाना पहली प्राथमिकता है. क्राइम कंट्रोल और कानून व्यवस्था सख्त होने पर राज्य में विकास कार्यों को गति मिलेगी. सीएम नीतीश ने रात के साथ नियमित पेट्रोलिंग की हिदायत दी. महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष फोकस के साथ ही शराबबंदी का सख्ती से पालन करने को कहा. इसके अलावा ओवरलोडिंग और ट्रैफिक जाम समाप्त करने के निर्देश भी दिए.

Also Read: डीजीपी ने तैयार की सर्वाधिक लंबित कांडों वाले थानों की सूची, भागलपुर के इन आठ थानों को किया शामिल…
सीएम नीतीश कुमार की बैठक की खास बातें

  • क्राइम कंट्रोल के लिए मजबूती से काम करें

  • विधि-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की पहली जिम्मेवारी

  • क्राइम कंट्रोल और कानून के राज से विकास कार्यों को गति मिलेगी

  • रात के साथ नियमित पुलिस पेट्रोलिंग भी जरूरी

  • शराबबंदी का सख्ती से पालन और धंधेबाजों पर कड़ी कार्रवाई

  • ओवरलोडिंग और ट्रैफिक रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं

  • महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष फोकस, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई

  • भूमि विवाद के समाधान के लिए नियमित बैठक की हिदायत

  • बिहार को सभी के सहयोग से विकसित राज्य बनाने का संकल्प

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें