भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 28 दिसंबर को अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश आने वाले हैं. वहीं भाजपा के प्रदेश इकाई में संगठन के विस्तार को लेकर तैयारियां तेज है. यूपी में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति के अलावा मोर्चा प्रकोष्ठों के प्रदेश प्रमुखों को भी तैनात किया जाएगा. वहीं युवा मोर्चा व महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पद पर दावेदारी के लिए कई चेहरे जोर लगाए हुए हैं.
किसान व अनुसूचित जाति मोर्चा की जिम्मेदारी भी नए कंधे के उपर दी जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल इन नियुक्तियों को लेकर अपनी तैयारी को अंतिम रूप में देने पर लगे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष पद की होड में आधा दर्जन से अधिक दावेदार लगे हुए हैं. वहीं जातीय समीकरण की कितनी भूमिका होगी यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है. दावेदारों में प्रांशु दत्त द्विवेदी, मिथलेश त्रिपाठी, वरुण गोयल, अभिषेक कौशिक, हर्षवर्धन सिंह और कमलेश मिश्र का नाम प्रमुख हैं.
Also Read: किसान आंदोलन के बीच उठी गुर्जर आरक्षण की मांग, पीएम मोदी को मांग-पत्र लिखकर किया गया आगाह
वहीं महिला मोर्चा के लिए भी दावेदारी जोरों पर है. मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह का कार्यकाल बढ़ाने की भी वकालत तेज हो रही है.किसान मोर्चे को लेकर भी अटकलें जारी है. किसान आंदोलन को देखते हुए भी पार्टी कुछ फैसला ले सकती है.
Posted By: Thakur Shaktilochan