26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय सेना में शामिल हुए 325 नये अधिकारी, पासिंग आउट परेड के बाद ऐसे मनाया जश्न, देखें VIDEO

Indian Army Passing out Parade देहरादून : अपनी ट्रेनिंग पूरी कर 325 कैडेट भारतीय सेना (Indian Army) के अंग बन गये हैं. आज पासिंग आउट परेड में इस अधिकारियों ने जमकर जश्न मनाया. इसका वीडियो भी वायरल (Viral Video) हो रहा है. शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) की ऐतिहासिक इमारत के सामने स्थित ड्रिल स्क्वॉयर में हुए रंगारंग पासिंग आउट परेड के साथ 325 कैडेट भारतीय सेना के अंग बन गये. इसके साथ ही मित्र देशों के 70 कैडेट ने भी शनिवार को प्रशिक्षण पूरा किया और अपने-अपने देशों की सेना में शामिल हुए.

Indian Army Passing out Parade देहरादून : अपनी ट्रेनिंग पूरी कर 325 कैडेट भारतीय सेना (Indian Army) के अंग बन गये हैं. आज पासिंग आउट परेड में इस अधिकारियों ने जमकर जश्न मनाया. इसका वीडियो भी वायरल (Viral Video) हो रहा है. शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) की ऐतिहासिक इमारत के सामने स्थित ड्रिल स्क्वॉयर में हुए रंगारंग पासिंग आउट परेड के साथ 325 कैडेट भारतीय सेना के अंग बन गये. इसके साथ ही मित्र देशों के 70 कैडेट ने भी शनिवार को प्रशिक्षण पूरा किया और अपने-अपने देशों की सेना में शामिल हुए.

इस अवसर पर उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी ने आईएमए से पास हो रहे कैडेट से शनिवार को कहा कि वे बढ़ रही चुनौतियों के लिए खुद के तैयार रखें क्योंकि उन्हें बार-बार आतंरिक और बाहरी खतरों से देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए कहा जा सकता है. उन्होंने कैडेट को खुद को प्रौद्योगिकी में तेजी से हो रहे बदलाव के अनुरूप अद्यतन रखने को कहा.

उप सेना प्रमुख ने पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करने के बाद कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि युद्ध कौशल और प्रौद्योगिकी में प्रगति साथ-साथ चलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह महज शुरुआत है. मैं क्षितिज पर अनिश्चितता, प्रतिस्पर्धा और संघर्ष देख रहा हूं. आप ऐसी स्थिति का सामना कर सकते हैं जहां आपको बार-बार आंतरिक और बाहरी खतरों से देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए कहा जा सकता है.

Also Read: Sarkari naukri 2020: भारतीय सेना ने चयन प्रक्रिया में किया बड़ा बदलाव, अब इस पैमाने पर फिट बैठने पर ही बन सकेंगे सैनिक…

लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि हथियारों के प्रचार, गैर-राज्यीय किरदारों द्वारा उत्पन्न संघर्ष और विस्तारवादी वैश्विक विचारधारा के बीच हमे शांति और कानून के राज को कायम रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आप सभी इन चुनौतियों का बखूबी सामना करेंगे. उप सेना प्रमुख ने कैडेट से कहा कि वे ज्ञान योद्धा बनें, डिजिटल हथियारों से पूरी तरह से लैस हों, लेकिन याद रखें कि बंदूक के पीछे खड़े व्यक्ति का सबसे अधिक महत्व होता है.

लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि आईएमए में प्रशिक्षण के उच्च मापदंड ने उन्हें सैनिकों के प्रभावी नेतृत्व से लैस किया है. साथ ही उन्होंने पेशे में चरित्र के महत्व को भी रेखांकित किया. उन्होंने कहा, ‘एक बार सैनिकों का कमजोर चरित्र उजागर हुआ तो उसे ठीक करने का दूसरा मौका नहीं है.’ उप सेना प्रमुख ने इसके साथ ही कैडेट से क्रोध, घमंड और ईर्ष्या को स्थान नहीं देने को कहा.

भाषा इनपुट के साथ.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें