18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पीएलएफआइ के छह उग्रवादी तीन जिलों से गिरफ्तार हुए

पीएलएफआइ के छह उग्रवादी तीन जिलों से गिरफ्तार हुए

jharkhand news, ranchi news, lohardaga news, simdega news, jharkhand naxal news रांची : पीएलएफआइ के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गयी है. इस कड़ी में रांची पुलिस ने पिठौरिया से इस संगठन के जोनल कमांडर युगेश कुमार यादव उर्फ सुभाष यादव, लोहरदगा पुलिस ने एरिया कमांडर संतोष कुमार यादव उर्फ सूर्या को और सिमडेगा पुलिस ने एरिया कमांडर सैमुअल कंडूलना दस्ता के तीन उग्रवादियों को कनरवां जंगल से गिरफ्तार किया है. इनमें कामडारा थाना के हरतोला निवासी नितमेन कोंगाड़ी, कामडारा के ही महुआ टोली निवासी विलसन कंडूलना व बानो थाना के बरजटोली कनरवां निवासी मुकुल समद शामिल हैं.

कांके. वाहन चेकिंग के दौरान पीएलएफआइ के जोनल कमांडर युगेश कुमार यादव उर्फ सुभाष यादव को गिरफ्तार किया गया. वह हजारीबाग के पदमा थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. शुक्रवार को पिठोरिया चौक पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी़ इस दौरान कांके की ओर जा रहे ऑटो में सवार युवक पुलिस को देखते ही उतर कर भागने लगा. पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ा.

उसके पास एक कट्टा, तीन गोली, पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आॅफ इंडिया के आठ लेटर हेड मिला. उसने अपना परिचय पीएलएफआइ के जोनल कमांडर के रूप में दिया. उसने बताया कि संगठन के सुप्रीमो दिनेश गोप व अवधेश उर्फ चूहा से उसे हजारीबाग के बड़े ठेकेदारों के नंबर उपलब्ध कराने का निर्देश मिला था. कुछ ठेकेदारों का नंबर उसने उपलब्ध कराया भी है.

शुक्रवार को अवधेश के निर्देश पर पिठोरिया से कांके के बीच रहनेवाले एक व्यवसायी को डराने-धमकाने, उसके घर पर गोली चलाने के साथ संगठन के नाम का पर्चा घर पर फेंककर क्षेत्र में भय का माहौल पैदा करना था, जिसके लिए रेकी की जा रही थी. इसी बीच वह पुलिस की पकड़ में आ गया.

कमलेश दुबे हत्याकांड में शामिल एरिया कमांडर गिरफ्तार :

दूसरी ओर रातू के जमीन कारोबारी कमलेश दुबे की 30 दिसंबर 2019 को हुई हत्या में शामिल रहा पीएलएफआइ का एरिया कमांडर संतोष कुमार यादव उर्फ सूर्या को लोहरदगा की सेन्हा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी मनिका ग्राम के सिंजो से की गयी है. इसकी पुष्टि लोहरदगा के डीएसपी परमेश्वर प्रसाद ने की है़ सूर्या पर कमलेश दुबे की हत्या में शामिल रहने के अलावा लेवी मांगने सहित कई मामलों में संलिप्तता का आरोप है. उसके पास से एक पिस्टल, दो कट्टा, 33 कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गयी है.

केस दर्ज कराने पर फोन कर फिर मांगी लेवी

रांची. राजधानी के व्यवसायियों से रंगदारी मांगनेवाले पीएलएफआइ के उग्रवादियों के हौसले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. व्यवसायी ने पीएलएफआइ उग्रवादी के खिलाफ एक थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके कुछ दिनों बाद ही उग्रवादी ने दोबारा फोन कर लेवी मांगी है. यह कहते हुए कि पुलिस के पास जाने से मना किया था ना. क्या होगा. इस घटना के बाद व्यवसायी और भी घबरा गये हैं.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें