16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार में मनरेगा घोटाले मामले में 36 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, मुखिया समेत कई लोग हैं शामिल

लातेहार में मनरेगा घोटाले में 36 पर केस

jharkhand news, latehar news, MNREGA scam in latehar, Latehar MNREGA scam cases लातेहार : लातेहार मनरेगा घोटाला मामले में आठ मुखिया, दस पंचायत सेवक, आठ रोजगार सेवक समेत 36 लोगों के खिलाफ प्रभारी बीडीओ टुडू दिलीप ने गारू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. गारू प्रखंड में मनरेगा के तहत वर्ष 2017-18 से लेकर 2020-2021 तक मनरेगा योजनाओं में कार्य कर रहे राजमिस्त्री एवं मजदूरों के भुगतान की जानेवाली राशि को वेंडर के खाते में डाल कर गबन कर ली गयी थी.

इसमें मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कंप्यूटर आॅपरेटर एवं मेठ की मिलीभगत थी. इसकी शिकायत मिलने पर उपायुक्त अबु इमरान ने उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में जांच टीम गठित मामले की जांच करायी थी. जांच में मामला सत्य पाया गया. इसके बाद उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को बीडीओ ने गारू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.

इन आपूर्तिकर्ता को मिला 48 लाख 24 हजार : मंजर काशमी आलम को 34 लाख,28 हजार,854 रुपये,मां भगवती इंटरप्राइजेज को 11 लाख,99 हजार 662,जय मां सीमाचंडी को एक लाख 85 हजार 774 एवं मेसर्स सूरज इंटरप्राइजेज को 10 हजार 208 रुपये का भुगतान किया गया है.

इन मुखिया पर दर्ज हुई प्राथमिकी :

घांगरटोला के शिवशंकर सिंह, कोटाम के सुधराम, रुद की सुनीता देवी, कारवाई की बजन्ती देवी, चोरहा की तारामुनी देवी, घासीटोला की मंजू देवी, मायापुर की शीला देवी, बारेसाढ़ के मुखिया भुनेश्वर सिंह.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें