26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Night Curfew in Punjab: पंजाब में 1 जनवरी तक बढ़ा नाइट कर्फ्यू, शादी समारोह के लिए जारी हुई नयी गाइडलाइन

Night Curfew in Punjab, Covid in India, Coronavirus Wedding Guidelines : पंजाब सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला किया है. पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना के मद्देनजर आज राज्य के सभी शहरों / कस्बों में नाइट कर्फ्यू के विस्तार के आदेश दिये हैं.

Night Curfew in Punjab, Covid in India, Coronavirus Wedding Guidelines : भारत में कोरोना कहर अभी तक जारी है. पिछले 24 घंटे में देश में सर्वाधिक 29,398 नये मामले सामने आये. जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 97 लाख के पार पहुंच गई. इस बीच पंजाब सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला किया है. पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना के मद्देनजर आज राज्य के सभी शहरों / कस्बों में नाइट कर्फ्यू के विस्तार के आदेश दिये हैं.

कैप्टन सरकार ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की तारीख आगे बढ़ाने की घोषणा भी कर दी है और नए सिरे से एडवाइजरी भी जारी कर दी है. नए आदेशों के तहत अब प्रदेश में 1 जनवरी 2021 तक नाइट कर्फ्यू रहेगा और इसकी समयावधि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगी. बता दें कि पहले नाइट कर्फ्यू 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक लागू किया गया था.

Also Read: Kisan Andolan News: सिंघु बॉर्डर पर दिखा अनोखा नजारा, जब बाराती बन जमकर झूमे प्रदर्शन कर रहे किसान, जानें क्या है मामला

सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि बंद कमरे या मैरिज हॉल में अधिकतम 100 लोग, जबकि खुले स्थान पर और मैरिज पैलेसों में 250 लोग शामिल हो सकेंगे. शुक्रवार को डीजीपी दिनकर गुप्ता ने इस संबध में आदेश जारी कर दिए हैं. इन नियमों को ना ममाने पर कड़ी कर्रवाई की जायेगी. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 97 लाख 96 हजार 769 हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 42 हजार 186 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें