International Bharati Festival : सुब्रह्मण्य भारती यह चाहते थे कि महिलाएं समाज में सिर ऊंचा करके चलें और लोगों की आंखों में आंखें डालकर आत्मविश्वास के साथ बात करें. उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंटरनेशनल भारती फेस्टिवल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए कही.
पीएम मोदी ने कहा कि सुब्रह्मण्य भारती के व्यक्तित्व को परिभाषित करना बहुत मुश्किल है. उन्हें किसी एक पेशे से बांधकर नहीं देखा जा सकता है. उनके व्यक्तित्व में कवि, लेखक, संपादक, पत्रकार, समाज सुधारक, स्वतंत्रता सेनानी, मानवतावादी के गुण थे. वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे.
One of the most important visions was that of empowered women. He wrote – 'Women should walk with their heads held high by looking at people in the eye.'
We're inspired by this vision and are working to ensure women-led empowerment.
– PM @narendramodi pic.twitter.com/l8cfw2OCOI
— BJP (@BJP4India) December 11, 2020
सुब्रह्मण्य भारती के विजन और शख्सीयत से हम प्रेरणा लेते हैं और महिला सशक्तीकरण के कार्यों को बल देते हैं. उनका मानना था कि जो समाज बंटा हुआ है वह कभी सफल नहीं हो सकता है. उन्होंने राजनीतिक स्वतंत्रता पर भी जोर दिया था.
आज हमारे देश में महिलाएं सेना का हिस्सा हैं. उनकी नियुक्ति स्थायी कमीशन पर हो रही है. यह महिला सशक्तीकरण की ओर एक कदम है.
Posted By : Rajneesh Anand