PIB Fact Check : कोरोना काल में सबसे ज्यादा चिंता जिस चीज को लेकर लोगों को हो रही है उनमें से एक है 10वीं और 12वीं की होने वाली बोर्ड परीक्षा. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा अमूमन फरवरी मार्च महीने में होती है. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस साल स्कूल खुले ही नहीं हैं और बोर्ड परीक्षा के लिए जो भी पढ़ाई हुई है वो आनलाइन ही हुई है, ऐसे में बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी इस परीक्षा को लेकर चिंतित और उत्सुक हैं.
सीबीएसई की ओर से अभी परीक्षा की तिथि घोषित तो नहीं हुई है, लेकिन यह कहा जा रहा है कि परीक्षा तय समय पर होगी. ऐसे में एक डेटशीट यानी परीक्षा की तारीख का मैसेज वायरल हो रहा है. इस वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू हो रही हैं. इस डेटशीट में सब्जेक्ट के अनुसार परीक्षा की तिथि भी अंकित है.
A date sheet for 2020-21 class 12th examination allegedly issued by the #CBSE is in circulation on social media. #PIBFactCheck: This date sheet is #Fake. pic.twitter.com/H4wbRRKPB4
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 9, 2020
इस मैसेज के वायरल होने के बाद परीक्षार्थी असमंजस में हैं, क्योंकि उन्हें ना तो उनके स्कूल से और ना ही सीबीएसई बोर्ड की तरफ से परीक्षा की तिथि के बारे में कोई जानकारी दी गयी है. अभी प्री बोर्ड की परीक्षाएं भी नहीं हुई हैं.
ऐसे में पीआईबी ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई जानने के लिए फैक्टचेक किया, क्योंकि सवाल बच्चों की परीक्षा और उनके भविष्य का है. पीआईबी फैक्टचेक में यह बात सामने आयी कि 12वीं बोर्ड परीक्षा का यह डेटशीट फेक है. अभी सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा की तिथि को लेकर कोई घोषणा नहीं की है.
गौरतलब है कि पीआईबी लगातार वायरल मैसेज की सच्चाई जानने के लिए फैक्टचेक कर रहा है, देखा जा रहा है कि अधिकतर वायरल मैसेज फेक न्यूजह होते हैं और उनका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं होता है. ऐसी ही एक खबर वायरल है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि Serum Institute और Bharat Biotech की वैक्सीन रिजेक्ट हो गयी है, जबकि यह खबर गलत है. इस बात की पुष्टि स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी की है और पीआईबी फैक्टचेक में भी यह बात साबित हुई है कि यह खबर गलत है.
Posted By : Rajneesh Anand