15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Utpanna Ekadashi 2020: आज है अगहन मास की उत्पन्ना एकादशी, इसी तिथि पर प्रकट हुई थी एकादशी नाम की देवी, जानिए क्या है इसका महत्व…

Utpanna Ekadashi 2020: आज उत्पन्ना एकादशी है. हिंदू धर्म में इस एकादशी का विशेष महत्व है. इस बार यह एकादशी 11 दिसंबर दिन शुक्रवार यानि कल पड़ रहा है. उत्पन्ना एकादशी अगहन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कहा जाता है. मान्यता है कि इसी तिथि पर एकादशी नाम की देवी प्रकट हुई थीं.

Utpanna Ekadashi 2020: आज उत्पन्ना एकादशी है. हिंदू धर्म में इस एकादशी का विशेष महत्व है. इस बार यह एकादशी 11 दिसंबर दिन शुक्रवार यानि कल पड़ रहा है. उत्पन्ना एकादशी अगहन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कहा जाता है. मान्यता है कि इसी तिथि पर एकादशी नाम की देवी प्रकट हुई थीं. इस एकादशी के दिन विशेष योग बन रहा है क्योंकि एकादशी शुक्रवार दिन के पड़ने के कारण भगवान विष्णु के साथ ही महालक्ष्मी की पूजा की जाएगी.

ज्योतिषाचार्य के अनुसार स्कंद पुराण के वैष्णव खंड में सालभर की सभी एकादशियों का महत्व बताया गया है. अगहन यानी मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी पर एक देवी प्रकट हुई थीं, जिन्हें एकादशी के नाम से जाना जाता है. जिसके कारण इस तिथि को उत्पन्ना एकादशी कहते हैं.

ये है उत्पन्ना एकादशी की कथा

सतयुग की कथा के अनुसार एक मुर नाम के राक्षस ने स्वर्ग पर अधिकार कर लिया था. इंद्र का मदद के लिए विष्णुजी ने मुर दैत्य से युद्ध किया. युद्ध की वजह से विष्णुजी थक गए. इस कारण वे बद्रिकाश्रम की एक गुफा में विश्राम करने चले गए. भगवान के पीछे मुर दैत्य भी पहुंच गया.

विष्णुजी सो रहे थे, तब मुर ने उन पर प्रहार किया, लेकिन वहां एक देवी प्रकट हुईं और उसने मुर दैत्य का वध कर दिया. जब विष्णुजी की नींद पूरी हुई तो देवी ने पूरी घटना की जानकारी दी. तब विष्णुजी ने वर मांगने के लिए कहा. देवी ने मांगा कि इस तिथि पर जो लोग व्रत-उपवास करेंगे, उनके पाप नष्ट हो जाए, सभी का कल्याण हो. तब भगवान ने उस देवी को एकादशी नाम दिया. इसी तिथि से एकादशी उत्पन्न हुई थीं, इसीलिए इस तिथि को उत्पन्ना एकादशी कहा जाता है.

एकादशी पर कर सकते हैं ये शुभ काम

इस तिथि पर पूजा-पाठ के साथ ही जरूरतमंद लोगों को धन और अनाज का दान जरूर करें. किसी मंदिर में पूजन सामग्री अर्पित करें. गौशाला में घास और धन का दान करें. अभी ठंड के दिन चल रहे हैं, ऐसी स्थिति में कंबल और गर्म कपड़ों का दान भी करना चाहिए.

News Posted by : Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें