फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में गुरुवार को छह लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 19 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.
एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में बाढ़ की 65 वर्षीया चिंता देवी, पटना के 65 वर्षीय मो कमरूद्दीन अंसारी, बोरिंग रोड के 69 वर्षीय देवेंद्र प्रसाद, भागलपुर के 25 वर्षीय ताबिश, दानापुर के 64 वर्षीय प्रेम कुमार गुप्ता जबकि मधुबन के 21 वर्षीय वरूण कुमार चौधरी की मौत हो गयी.
वहीं गुरुवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 19 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. जिसमें पटना, सासाराम, पश्चिम चंपारण, मधुबनी, सीवान, दरभंगा, मुंगेर, खगड़िया, सारण के मरीज शामिल हैं.
इसके अलावा एम्स में 17 लोगों ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इधर, पटना में कोरोना संक्रमण के नये केस लगातार आ रहे हैं.
गुरुवार को जिले में 261 नये केस सामने आये हैं. इन नये केसों के बाद जिले में अब तक सामने आये कुल कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ कर 44389 हो गयी है. जिले में कोरोना से अब तक ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 41975 हो यी है.
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक कोरोना से 336 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2078 हैं.
पीएमसीएच में गुरुवार को आरटीपीसीआर से 1077 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें से 14 पॉजिटिव पाये गये. इनमें छह पीएमसीएच के, छह मुंगेर के और दो सुपौल से आये सैंपल थे.
Posted by Ashish Jha