भारत में किसान आंदोलन (Kisan Andolan) जारी है जिसकी चर्चा विदेशों में भी हो रही है. ब्रिटेन की संसद में भारत में किसानों के आंदोलन का मुद्दा उठा, तो इस पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का जवाब भी आया. उनके उत्तर से वहां मौजूद सभी चौंक गये.
दरअसल लेबर पार्टी के ब्रिटिश सिख सांसद तनमनजीत सिंह धेसी ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भारत में किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर संसद में सवाल पूछा लिया, तो जॉनसन को कुछ समझ नहीं आया…जॉनसन ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी विवाद का हल द्विपक्षीय बातचीत से ही हो सकता है.
इस जवाब से सब चौंक गये. जॉनसन के जवाब से अचंभित धेसी ने तत्काल सोशल मीडिया का सहारा लिया और ट्विटर पर आश्चर्य प्रकट किया कि प्रधानमंत्री जॉनसन को यह नहीं पता कि वह किस विषय पर प्रतिक्रिया देने का काम कर रहे हैं.
Also Read: IRCTC/Indian Railways Latest Updates : ट्रेन टिकट बुकिंग का तरीका बदला, जानना आपके लिए है बहुत जरूरी
तनमनजीत सिंह धेसी ने क्या पूछा : दरसअल, धेसी ने भारत में किसानों का मुद्दा उठाते हुए संसद में पूछा कि क्या जॉनसन, ब्रिटेन में रहने वाले सिख समुदाय की चिंताओं से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराएंगे. इस सवाल के जवाब में जॉनसन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी विवाद का हल वहां की सरकारें कर सकती हैं.
अमेरिका में निकाली गयीं रैलियां: भारत में नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसानों के समर्थन में अमेरिका के कई शहरों में सैकड़ों सिख अमेरिकियों ने शांतिपूर्वक विरोध रैलियां पिछले दिनों निकालीं. सैन फ्रांसिस्को में प्रदर्शनकारियों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर कार रैली निकाली और ‘बे ब्रिज’ पर यातायात बाधित कर दिया. सैकड़ों प्रदर्शनकारी इंडियानापोलिस में एकत्र हुए.
लंदन में लहराया खालिस्तानी झंडा : लंदन में भारतीय दूतावास के सामने किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे प्रदर्शकारियों ने पिछले दिनों खालिस्तानी झंडा लहराया. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है.
Also Read: Bank Charges : क्या आपके खाते में से भी खुद कट जा रहे हैं पैसे, जान लें यह जरूरी बात
किसान संगठनों ने सरकार का प्रस्ताव ठुकराया : इधर तीन नये कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों ने बुधवार को केंद्र के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. वहीं, किसान नेताओं का कहना है कि अगर तीनों कानून रद्द नहीं किये जाते, तो एक के बाद एक दिल्ली की सड़कों को बंद किया जायेगा. किसानों ने यह भी कहा है कि, इन कानूनों के विरोध में किसान 14 दिसंबर को राज्यों में जिला मुख्यालयों का घेराव करेंगे और उससे पहले 12 दिसंबर को दिल्ली-जयपुर राजमार्ग बंद किया जायेगा.
Posted By : Amitabh Kumar