MP Weather Update: दिसंबर के महीने में राजधानी भोपाल सहित पूरे मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ने लगती है, लेकिन पिछले दस दिन से ठंड न के बराबर है. हालांकि अब समुद्र में हलचल बढ़ने से मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. बादल छाने से रात का तापमान में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इसके कारण 12 दिसंबर से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर और उज्जैन के क्षेत्रों में अगले 48 घंटे के बाद हल्की बारिश की संभावना सबसे ज्यादा है. भोपाल में दिन और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है. 15 दिसंबर के बाद हवा का रुख बदलने से रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज होने लगेगी.
साथ ही पूरा प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने और शीतलहर चलने के आसार बनेंगे. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, शुक्रवार से भोपाल सहित प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश का सिलसला शुरू हो जाएगा. शनिवार से बारिश की गतिविधियां पूर्वी मध्य प्रदेश में शुरू होंगी.
गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला तीन-चार दिन तक चलने की संभावना है. इस दौरान बादल बने रहने से रात के तापमान में सामान्य से पांच-छह डिग्री तक की बढ़ोतरी होने के आसार हैं. बारिश के दौरान कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं.
Posted By: Utpal kant