List of movies releasing this friday : इस शुक्रवार दर्शकों को ओटीटी पर नया कंटेंट भरपूर देखने को मिलेगा. कॉमेडी,हॉरर,एक्शन,थ्रिलर हर जॉनर की कहानी मौजूद रहने वाली है. इस शुक्रवार थिएटर में इंदु की जवानी भी रिलीज हो रही है. गौर करें तो इस शुक्रवार थिएटर से ओटीटी तक महिलाओं पर केंद्रित फिल्मों का बोलबाला देखने को मिलने वाला है. जहां फ़िल्म की कहानी की अहम धुरी महिला किरदार ही हैं. एक नज़र ऐसी फिल्मों पर…
कियारा आडवाणी की इंदु की जवानी छोटे शहर की एक लड़की की कहानी है. जो डेटिंग एप के ज़रिए अपने लिए एक परफेक्ट लड़का देखना शुरू करती . कई लड़कों को देखने के बाद इंदिरा गुप्ता( कियारा) की ज़िंदगी में समर (आदित्य) की एंट्री होती है. समर खुद को हैदराबाद से होने की बात बताता है लेकिन समर पाकिस्तान से होता है इससे कहानी में क्या ट्विस्ट आता है.यही आगे की कहानी है. बीते महीने दीवाली पर थिएटर में रिलीज हुई सूरज पर मंगल भारी के बाद यह दूसरी फिल्म है जो थिएटर में रिलीज हो रही है.
दुर्गामती द मिथ
अमेज़न प्राइम पर शुक्रवार को रिलीज हो रही भूमि पेंडेकर की फ़िल्म दुर्गामती द मिथ साउथ की सफल फ़िल्म भागमती का हिंदी रीमेक है. यह फ़िल्म एक आईएएस ऑफिसर की कहानी है जिस पर अपने मंगेतर की हत्या का आरोप है लेकिन चीज़ें जैसी दिख रही है. वैसी है नहीं. एक भुतहा हवेली में जब इस हत्या की जांच चलती है तो कुछ अलग ही बात सामने आती है. इस हॉरर थ्रिलर फिल्म की कहानी आगे इसी से डील करती है.
लाहौर कांफीडेंशिएल
लाहौर कांफीडेंशिएल ज़ी फाइव पर दस्तक देगी. इस फ़िल्म में रिचा चड्ढा और अरुणदोय सिंह की लीड भूमिका होगी. यह फ़िल्म अंडरकवर एजेंट अन्यया (रिचा)की कहानी है. जो भारत से पाकिस्तान एक मिशन पर जाती है लेकिन वह वहां एक पाकिस्तानी ( अरुणोदय) के प्यार में पड़ जाती है. क्या एक जासूस को दुश्मन देश के नागरिक से प्यार करने की इजाजत है. अन्यया का क्या फैसला होगा. यही फ़िल्म की आगे की कहानी है. इस फ़िल्म का निर्देशन कुणाल कोहली ने किया है जिन्होंने मुझसे दोस्ती करोगे और फना जैसी फिल्में बनायी हैं.
Also Read: Scam 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी Web Series को IMDB पर 9 से ज्यादा रेटिंग, दूसरे नंबर पर कौन है?
विशलिस्ट
छोटे परदे का लोकप्रिय चेहरा हिना खान ओटीटी प्लेटफार्म पर इनदिनों सक्रिय हैं. उनकी फिल्म विशलिस्ट एक ऐसी प्रेमिका की कहानी है. जिसके प्रेमी के पास ज़िन्दगी के कुछ महीने ही बचे हैं लेकिन वह तय करती है कि वह रोकर नहीं बल्कि ज़िन्दगी को भरपूर जिएगी और इस दौरान वह अपने प्रेमी की इच्छाओं,सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करेगी. गौरतलब है कि इस फ़िल्म के ज़रिए हिना खान और उनके प्रेमी रॉकी ने बतौर निर्माता अपनी शुरुआत की है.
पति पत्नी और पंगा
अभिनेत्री अदा शर्मा की एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होने वाली कॉमेडी ड्रामा सीरीज पति पत्नी और पंगा की कहानी एक ऐसी लड़की की कहानी है जो पहले लड़का थी लेकिन बाद में सेक्स चेंज ऑपेरशन से लड़की बनती है. उसका यह अतीत जब उसके पति (नवीन कस्तूरिया)के सामने आता है तो हालात किस तरह से बनते बिगड़ते हैं. इसी बात को सीरीज में कॉमेडी के अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया है.
तोरबाज़
महेश भट्ट की फ़िल्म सड़क 2 के बाद अभिनेता संजय दत्त की फ़िल्म तोरबाज़ डिजिटल रिलीज हो रही है. यह फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। यह फ़िल्म एक्स आर्मी डॉक्टर (संजय दत्त)की कहानी है .जो अफगानिस्तान के रिफ्यूजी कैम्प के बच्चों को आंतक से दूर रखने की कोशिश करता है लेकिन आतंक के आकाओं को यह बात मंजूर नहीं है. क्या आतंक के आका अपने मकसद में कामयाब हो पाते हैं. तोरबाज़ इसी की कहानी है. फ़िल्म में नरगिस फाखरी और राहुल देव की भी अहम भूमिका है. यह फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
बेबाकी
ऑल्ट बालाजी की बेबाकी का दूसरा सीजन भी इस शुक्रवार दस्तक दे रहा है. शिवज्योति राजपूत, कुशाल टंडन,करण जोतवानी की यह कहानी प्यार,जुनून औऱ दोस्ती की आगे की कहानी कहता नज़र आएगा.
श्रीकांत बशीर
सोनी लिव की वेब सीरीज श्रीकांत बशीर दो ऐसे जाबाज़ ऑफिसर्स की कहानी है. जिनकी आपस में बनती नहीं है लेकिन दोनों को साथ में मिलकर मुम्बई शहर को एक आतंकी हमले से बचाना है. इस एक्शन पैक्ड सीरीज में घसमीर महाजनी,युधिष्ठिर सिंह,पूजा गौर और अस्मिता जग्गी की प्रमुख भूमिका है.