21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में हैवानियत की हदें पार, पति को बंधक बना कर महिला से 17 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में महिला से सामूहिक दुष्कर्म

jharkhand news, dumka news, physical assault in dumka दुमका : दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात महिला से सामूहिक दुष्कर्म की बात सामने आयी है. इस मामले में पीड़िता की पहचान पर एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. वहीं 16 की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. उक्त आरोपियों की पहचान पीड़िता नहीं कर सकी है. पीड़िता पांच बच्चों की मां है. वह अपने पति के साथ बीती रात हटिया से घर लौट रही थी.

इसी दौरान गांव पहुंचने से पहले उक्त लोगों ने दोनों को घेर लिया. इनमें से कुछ ने उसके पति को बंधक बना लिया. इसके बाद महिला से रेप किया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी भाग गये. हिरासत में लिया गया आरोपी ने पहले भी पीड़िता के साथ छेड़खानी का प्रयास किया था. इस कारण पीड़िता उसे पहचान गयी.

सुबह में पीड़िता पति के साथ पहुंची थाना :

रात गुजरने के बाद सुबह महिला अपने पति के साथ मुफस्सिल थाना पहुंची. उसने थानेदार को अापबीती बतायी. इसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. इससे पूर्व मामला संज्ञान में आने पर डीआइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, एसपी अंबर लकड़ा, डीएसपी विजय कुमार मुफस्सिल थाना पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली. डीआइजी ने मामले की जांच शीघ्र कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने घटनास्थल का भी मुआयना किया है.

हर पहलू की हो रही जांच

पीड़िता ने कहा है कि 17 लोगों ने उनके साथ दुष्कर्म किया है. उसका मेडिकल कराया गया है. एक आरोपी को ही वह पहचान सकी है. उसका नाम भी उसने बताया है. अन्य को वह नहीं पहचानती है. तकनीकी सहित हरेक पहलु पर जांच व अनुसंधान किया जा रहा है. गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. महिला बयान से पलट भी जा रही है. लिहाजा यह विरोधाभासी भी प्रतीत हो रहा है. इसलिए पुलिस बारीकी से पड़ताल कर रही है.

सुदर्शन प्रसाद मंडल, डीआइजी, दुमका

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें