कोरोना संकट में अर्थव्यवस्था से लेकर नौकरी और आमदनी तक प्रभावित हुई है. शेयर मार्केट से लेकर निवेश में लोग पैसे डालने से डर रहे हैं. दूसरी तरफ कोरोना संकट ने हमें सुरक्षित निवेश की सीख दी है. अगर आप भी निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की स्कीम काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. कम पूंजी वाले लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस की स्कीम काफी मददगार होती है.
Also Read: Free Rations : अब जून तक मिलेगा फ्री राशन ! जान लें यह काम की बात
पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम में रकम डबल होने की गारंटी है. पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र के जरिए आप बिना जोखिम के गुड रिटर्न पा सकते हैं. इस खास स्कीम का नाम किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra- KVP) है. यह भारत सरकार की ‘वन टाइम इंवेस्टमेंट स्कीम’ है. इसे देश के सभी पोस्ट ऑफिस और बैंकों से लिया जा सकता है. इससे निवेश रकम तय अवधि में डबल होती है.
किसान विकास पत्र में निवेश के लिए कम से कम एक हजार रुपए जरूरी हैं. किसान विकास पत्र में अधिकतम निवेश की लिमिट नहीं है. देश के किसानों को ध्यान में रखकर स्कीम बनाई गई है. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक किसान विकास पत्र की अवधि 124 महीना (10 साल 4 महीना) है. इससे आपको लोन भी मिल सकता है. इसके अलावा लोन लेने के लिए बेहद आसान शर्तों को फॉलो करना होता है.
Also Read: IRCTC/Indian Railways Latest Updates : रेलवे ने बदल दिया ट्रेन टिकट बुकिंग का तरीका, जानना आपके लिए है जरूरी
निवेशक के मन में सबसे बड़ा सवाल इंट्रेस्ट रेट (ब्याज दर) से जुड़ा होता है. उन्हें अपनी गाढ़ी कमाई के रिटर्न की चिंता होती है. किसान विकास पत्र में निवेश के 124 महीने बाद आपकी रकम डबल होती है. इसमें ब्याज दर 6.9 प्रतिशत तय किया गया है. आपने एक लाख रुपए का निवेश किया है तो मैच्योरिटी के बाद दो लाख रुपए मिलेंगे. आपके निवेश पर मिलने वाले ब्याज से आपकी रकम डबल होती है.
Posted : Abhishek.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.