23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के कारण बंद था गया रेलवे स्टेशन का बाइक स्टैंड, नौ माह बाद खुलने पर लोगों में खुशी

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि टी-स्टॉल व फूड-प्लाजा खुल जाने के बाद रेलवे को लाखों रुपये के राजस्व में वृद्धि होगी.

गया. मार्च में पूरे देश में लॉकडाउन होने के बाद गया रेलवे स्टेशन परिसर में ऑटो स्टैंड, बाइक स्टैंड, कार पार्किंग व दुकानों को बंद कर दिया गया था. लेकिन, रेलवे अधिकारियों ने अब धीरे-धीरे सभी दुकानों, पार्किंग व स्टैंड को खोलने का निर्देश दिया है.

निर्देश मिलने के बाद गया रेलवे स्टेशन पर ऑटो स्टैंड, बाइक स्टैंड, कार पार्किंग व दुकानों को खोल दिया गया है.

बाइक स्टैंड खुलने के बाद बाइक लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन परिसर में बंद ऑटो स्टैंड, बाइक स्टैंड, कार पार्किंग व दुकानों को खोलने का निर्देश दे दिया गया है, ताकि रेलवे के राजस्व में वृद्धि हो सके.

वहीं, चाय दुकान, सैलून व टी स्टॉल को खोल दिया गया है. बाइक स्टैंड खुल जाने के बाद पहली बार गया रेलवे स्टेशन पर 100 से अधिक बाइकें पार्किंग में लगायी गयी हैं.

इससे रेलवे को राजस्व भी प्राप्त हुआ है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि टी-स्टॉल व फूड-प्लाजा खुल जाने के बाद रेलवे को लाखों रुपये के राजस्व में वृद्धि होगी.

लॉकडाउन में रेलवे को काफी घाटा लगा है. लेकिन, अब धीरे-धीरे राजस्व की वृद्धि होनी शुरू हो गयी है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें