Shukra Gochar 2020: इस महीने ब्रह्मांड में उथल-पुथल होने वाला है. क्योंकि सूर्य ग्रहण से पहले शुक्र 11 दिसंबर को मंगल की राशि वृश्चिक में गोचर करने वाले हैं. सूर्य के साथ कई ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले है. सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही कुछ दिन बाद सूर्य ग्रहण भी वृश्चिक राशि में लगने वाला है. ऐसे में शुक्र के गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. वहीं, कुछ राशियों के जीवन में खुशियां आएंगी तो कुछ राशियों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते है कि शुक्र के राशि परिवर्तन से किन राशियों के लिए नुकसानदायक होने वाला है…
वृषभ: शुक्र आपकी राशि से सातवें भाव में प्रवेश करने वाले हैं. जिससे आपकी दिनचर्या थोड़ी गड़बड़ हो सकती है. साथ ही संक्रमण जैसी बीमारियों से आपको दूर रहना होगा. खाने-पीने का मामले पर आपको ध्यान देना होगा और कोई भी ठोस निर्णय लेने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. परिवार के जरूरतों की पूरा करने के लिए आप अधिक मेहनत करेंगे. लेकिन इससे आपको मानसिक तनाव व ज्यादा थकान हो सकती है.
मिथुन: शुक्र आपकी राशि से छठवें स्थान पर विराजमान होन जा रहे है. जिस कारण आप कर्ज की समस्या से परेशान हो सकते हैं और शारीरिक समस्याओं के बारे में भी पता चलेगा. दुश्मनों से संभलकर रहें अन्यथा आपको भारी नुकसान हो सकता है, इस दौरान आप केवल अपने काम पर ही फोकस रखें. छात्रों को सफलता प्राप्ति के लिए अधिक मेहनत करने की जरूरत है. गोचर काल में आपके खर्चों में वृद्धि देखने को मिलेगी, इसलिए आप आर्थिक संतुलन बनाकर रखें.
सिंह: शुक्र आपकी राशि के तीसरे भाव में गोचर करने वाले हैं. इस दौरान आपको सुख-सुविधाओं की प्राप्ति के लिए अधिक मेहनत करनी होगी. माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता आपको मानसिक तनाव दे सकता है. आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए आपको खर्चों पर नियंत्रण करना होगा. अन्यथा कर्ज लेने की स्थिति आ सकती है. भाई-बंधुओं से किसी बात पर मनमुटाव हो सकता है. साथ ही संतान से अशुभ समाचार सुनने को मिल सकता है.
वृश्चिक: शुक्र आपकी राशि के पहले स्थान पर गोचर करने वाले हैं. इस दौरान आपको तनाव से मुक्ति के लिए कुछ कदम उठाने पड़ सकते हैं. नौकरी में परिवर्तन के लिए अभी सही समय नहीं है. सुविधाओं को बढ़ाने के लिए ज्यादा धन खर्च न करें अन्यथा बाद में चिंतित हो सकते हैं. धन संचित के मामले में आपको बैलेंस बनाने की जरूरत है. क्रोध व वाणी पर संयम रखें अन्यथा रिश्तों में तो कड़वाहट देखने को मिलेगी.
धनु: शुक्र आपकी राशि से 12वें स्थान पर गोचर करने वाला है. इस दौरान धन संचित करने के मामले में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. नई चीजें खरीदने के चक्कर में भविष्य की योजनाओं पर पानी फेर सकते हैं. घर में सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें अन्यथा बाद में आपको ही परेशानी हो सकती है. जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें अन्यथा वाद-विवाद से आपको मानसिक तनाव हो सकता है. खान-पान और अपनी दिनचर्या पर ध्यान रखें और धैर्य के साथ अपनी समस्याओं को खत्म करें.
News posted by : Radheshyam kushwaha