14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल के लोगों को जून 2021 तक मुफ्त मिलेगा राशन, सीएम ममता ने की घोषणा

Bengal news, Asansol news : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने मंगलवार को रानीगंज सियारशोल में पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन द्वारा आयोजित परिसेवा प्रदान जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. कहा कि बीजेपी सिर्फ वोट के लिए लंबे-चौड़े वादे करती है. फिर उसे भूला दिया जाता है. जबकि तृणमूल कांग्रेस बंगाल के हर लोगों के साथ खड़ी रहती है. उन्होंने कोरोना काल के लिए जून 2021 तक सभी के लिए राशन फ्री देने की बात कही है.

Bengal news, Asansol news : आसनसोल/रानीगंज : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने मंगलवार को रानीगंज सियारशोल में पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन द्वारा आयोजित परिसेवा प्रदान जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. कहा कि बीजेपी सिर्फ वोट के लिए लंबे-चौड़े वादे करती है. फिर उसे भूला दिया जाता है. जबकि तृणमूल कांग्रेस बंगाल के हर लोगों के साथ खड़ी रहती है. उन्होंने कोरोना काल के लिए जून 2021 तक सभी के लिए राशन फ्री देने की बात कही है.

सुश्री बनर्जी ने कहा कि बीजेपी तूफान की गति की तरह झूठ बोलती है, कुप्रचार करती है, दंगा फैलाती है, घरों में आगजनी करती है, भाई को भाई से लड़ाती है. तृणमूल बिल्कुल इसके उलट है. वह तूफान की गति की तरह राज्य में विकास करती है. बंगाल को कभी गुजरात बनने नहीं दिया जायेगा. गुजरात को रिजेक्ट करती है. बीजेपी यहां उत्तर प्रदेश की तरह यहां गुंडागर्दी का राज कायम करना चाहती है. बंगाल में यह कभी नहीं होगा. प्रचार पाने के लिए रैली में अपने ही लोगों की हत्या करने का काम तृणमूल नहीं करती है.

चुनाव आते ही वादों की लगती है झड़ी, बाद में होता है अप्रैल फूल

मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आते ही वादों की झड़िया लगा दी जाती है. बाद में लोगों को अप्रैल फूल बना दिया जाता है. आसनसोल दुर्गापुर में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने क्या किया है? बिहार में चुनाव के दौरान मुफ्त में राशन दिया गया. चुनाव खत्म राशन खत्म. बंगाल में ऐसा नहीं है. कोरोना काल के लिए जून 2021 तक सभी के लिए राशन फ्री है.

Also Read: CBI ने अवैध कोयला खनन के आरोपी लाला के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस, विदेश फरार होने की आशंका
बीजेपी पर आरोप

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोल माफिया को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सारे कोल माफिया बीजेपी के साथ हैं. कोयला केंद्र सरकार की संपत्ति है. इसकी रखवाली राज्य सरकार की पुलिस नहीं करती है. इसकी रखवाली का दायित्व केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी CISF का है. अवैध खदानों को लीगलाईज करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को दिया गया था. इससे अवैध खनन का कार्य बंद हो जाता और जो लोग जीवन दांव पर लगाकर इस तरह के कार्य के साथ जुड़े हैं. उनके साथ अनेकों को रोजगार मिलता. केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.

जिंदा रहने तक सरकारी संस्थाओं को बेचने नहीं देंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के पूर्व बड़े- बड़े वादे करने वाली बीजेपी रेल, सेल, कोल, चिरेका, बैंक, बीएसएनएल, एयरपोर्ट, डिफेंस सभी को बेचने, बंद करने या निजीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है. देश की सारी संपत्ति समाप्त हो जायेगी, तो आम जनता का क्या होगा? हमलोग जबतक जिंदा रहेंगे एक भी संस्था का निजीकरण करने, बेचने या बंद होने नहीं दिया जायेगा.

किसानों की रोजी-रोटी छीनने का कार्य कर रही है सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में काला कानून लाकर केंद्र सरकार किसानों की रोजी-रोटी छीनने का प्रयास कर रही है. पंजाब, हरियाणा, बिहार, दिल्ली किसी भी राज्य के किसान कृषि कानून को लेकर आंदोलन करते हैं तो तृणमूल उसका समर्थन करेगी. तृणमूल बंद का समर्थन नहीं करती है. इसके बावजूद किसानों के हित में मंगलवार के बंद का समर्थन किया है. दोपहर 3 बजे तक यह बंद था. जिसके कारण ही वे सभा में 3 बजे के बाद आयीं.

Also Read: Bharat Bandh In Bengal: उत्तर बंगाल में डबल ‘बंद’ से पसरा सन्नाटा, हावड़ा-मुंबई रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप

इस अवसर पर सीएम सुश्री ममता ने 16,609.82 लाख रुपये लागत से निर्मित 50 परियोजनाओं को उद्घाटन और 6252.5 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 58 परियोजनाओं का शिलान्यास डिजिटल प्रक्रिया से किया. राजीगंज कोलफील्ड एरिया (आरसीएफए) पुनर्वास परियोजना (Rajiganj Coalfield Area – RCFA, Rehabilitation Project) के तहत 3584 लाभुकों को उनके मकान की चाबी सौंपी. इसके अलावा बंगाल ऐरोट्रॉपिक प्रोजेक्ट लिमिटिड (Bengal aerotropic project limited- BAPL) में जमीन देने वाले 1529 लोगों को जमीन के बदले जमीन और 2143 लोगों को आर्थिक मुआवजा प्रदान करने के साथ पुरोहित भत्ता पाने वाले जाहेरथान, मनसाथान, माजीरथान परियोजना के लाभुकों को भत्ता प्रदान किया और भूमिहीनों को जमीन का पट्टा दिया.

मौके पर राज्य के श्रम, विधि व न्याय मंत्री मलय घटक, हाऊसिंग विभाग की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, राज्य के मुख्य सचिव अलापना बंधोपाध्याय, आसनसोल नगर निगम प्रशासकीय बोर्ड के चेयरपर्सन सह पांडेश्वर के विधायक व तृणमूल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद की सभाधिपति सुभद्रा बाउरी, आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (अड्डा) के चेयरमैन सह आसनसोल साउथ के विधायक तापस बनर्जी, कुल्टी ने विधायक सह अड्डा के उप चेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी, बाराबानी के विधायक विधान उपाध्याय, दुर्गापुर पूर्व के विधायक विश्वनाथ पड़ियाल, पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन, जिला शासक पूर्णेन्दु कुमार माजी सहित अन्य वरीय अधिकारी मंच पर उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें