16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway IRCTC : बिहार में कुहासे को लेकर ट्रेनों में लगे फॉग सेफ डिवाइस, ट्रैकों की हो रही पेट्रोलिंग

फॉग सेफ डिवाइस जीपीएस आधारित उपकरण है जो लोको पायलटों को आगे आने वाली सिग्नल की चेतावनी देता है.

पटना. जाड़े के मौसम में कोहरे को लेकर रेलवे द्वारा ट्रेनों के सुरक्षित चलने को लेकर इंजनों में फॉग सेफ डिवाइस लगाया गया है. फॉग सेफ डिवाइस जीपीएस आधारित उपकरण है जो लोको पायलटों को आगे आने वाली सिग्नल की चेतावनी देता है.

इससे लोको पायलट ट्रेनों की स्पीड को नियंत्रित कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त फॉग मैन भी तैनात होंगे जो कोहरे के दौरान रेल लाइन पर सिगनल की स्थिति की जानकारी देने के लिए डेटोनेटर लगायेंगे .

रेलवे ट्रैक पर लगे डेटोनेटर के ऊपर से ट्रेन के गुजरने पर पटाखे जैसी आवाज होने पर लोको पायलट आने वाले सिगनल को लेकर सतर्क होंगे. इससे एक ओर सुरक्षा के साथ समय पर चलने में सुधार होगा.

ठंड में रेल लाइन के कई बार अधिक सिकुड़ने व फैलने से फ्रैक्चर आ जाता है. इससे दुर्घटना होने का खतरा भी रहता है. इसलिए दिन–रात ट्रैकों की पेट्रोलिंग शुरू हो गयी है.

पेट्रोलिंग करने वाले पेट्रोलमैन को जीपीएस (ग्लोबल प्रोसेसिग सिस्टम) से लैस कर दिया गया है. पूमरे में मंडलों को 1317 जीपीएस ट्रैकर उपलब्ध कराये गये हैं. इनमें दानापुर मंडल को 584, सोनपुर मंडल को 222 व समस्तीपुर मंडल को 511 जीपीएस ट्रैकर मुहैया कराया गया है.

काला व पीला रंग से चमकाया गया

सिगनलों की दृश्यता को बढ़ाने के लिए सिगनल साइटिंग बोर्ड, फॉग सिगनल पोस्ट, समपार के लिफ्टिंग बैरियर आदि को विशेष रंग काला व पीला से रंग कर चमकीला बनाया गया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें