13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

bharat bandh in jharkhand : कृषि बिल के िवरोध में झारखंड में बंद शांतिपूर्ण, यातायात प्रभावित

नये किसान बिल के विरोध में किसान संगठनों की ओर से बुलाये गये भारत बंद का झारखंड में असर

रांची : नये किसान बिल के विरोध में किसान संगठनों की ओर से बुलाये गये भारत बंद का झारखंड में भी असर दिखा. हालांकि, बंद शांतिपूर्ण रहा. हल्की नोंक-झोंक को छोड़ दें, तो किसी जगह से कोई अप्रिय घटना की सूचना सामने नहीं आयी. सात जिलों में बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. फिर उन्हें शाम में छोड़ दिया गया.

गढ़वा में 193, जमशेदपुर में 125, लातेहार में 150, धनबाद में 135, गुमला में 108, चतरा में 45, कोडरमा में 28 लोगों को गिरफ्तार कर छोड़ा गया. जबकि, रांची सहित बाकी के 17 जिलों से गिरफ्तारी की सूचना सामने नहीं आयी. सबसे ज्यादा बंद का असर यातायात पर दिखा. सड़क मार्ग पर परिचालन कई जगहों पर प्रभावित रहा. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बंद के दौरान राज्य में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी.

कहां क्या रहा असर :

रांची में ऑटो के साथ व्यावसायिक वाहन काफी कम चले. अपर बाजार की दुकानों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरन बंद कराया. करीब 300 बसें नहीं चलीं. शाम में लंबी दूरी की बसों का परिचालन शुरू हुआ. इसी तरह बंद समर्थकों द्वारा धनबाद के गोविंदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कराने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहनों का परिचालन प्रारंभ करवाया. हजारीबाग जिले में बरही, बरकट्ठा, चौपारण जीटी रोड, हजारीबाग बगोदर मार्ग एनएच 100 और हजारीबाग रांची मार्ग एनएच-33 को आंदोलनकारियों ने जाम किया.

लाेहरदगा में बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन कुछ घंटों के लिए बाधित रहा. लातेहार में एनएच-75 और 99 को दो घंटे जाम किया गया. रामगढ़ में सुभाष चौक, पटेल चौक, भुरकुंडा में बिरसा चौक, मतकमा चौक, सयाल मोड़, फोर लेन बासल गेट, कुजू क्षेत्र में नया मोड़ पर बंद समर्थक ने सड़क जाम किया. बाकी पेज 15 पर

कोडरमा में 15 मिनट के लिए महाराणा प्रताप चौक के पास रांची-पटना रोड को जाम रखा. गुमला में एनएच-43 व एनएच-78 दो घंटे जाम रखा. गढ़वा में दोपहर तक यहां एनएच-75 व एनएच 343 सहित अन्य मार्गो पर यातायात बाधित रहा. पलामू में तीन से चार प्रतिशत बसें ही चलीं.

जमशेदपुर में एनएच-33 से पार हाे रहे भारी वाहनाें पर पथराव किया. कुछ गाड़ियाें के शीशे भी टूट गये. गाेलमुरी में निकले बंद समर्थकाें ने लाठी-डंडे से वहां से गुजरनेवाली गाड़ियाें पर प्रहार किया. जबकि, मानगो व गोलमुरी में तोड़फोड़ की बात सामने आयी. वहीं, गिरिडीह बस स्टैंड व शिव मुहल्ला में बंद समर्थकों व दुकानदारों के बीच झड़प हो गयी. समर्थक जबरन दुकान बंद करा रहे थे जिसका दुकानदारों ने विरोध किया था.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें