22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Bandh : आज शाम गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे किसान नेता, क्या समाप्त हो जायेगा आंदोलन?

Bharat Bandh : भारतीय किसान यूनियन(Bharatiya Kisan Union ) के प्रवक्ता राकेश टिकैत (RakeshTikait) ने बताया कि आज शाम सात बजे किसान नेता गृहमंत्री अमित शाह( Amit Shah ) से मिलेंगे. उन्होंने बताया कि अभी हम सिंघु बार्डर जा रहे हैं, वहां से हम गृहमंत्री से मिलने जायेंगे.

Kisan Bharat Bandh 8 December : भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि आज शाम सात बजे किसान नेता गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे. उन्होंने बताया कि अभी हम सिंघु बार्डर जा रहे हैं, वहां से हम गृहमंत्री से मिलने जायेंगे. टिकैत ने कहा कि अब यह सब बंद होना चाहिए, इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसानों की गृहमंत्री के साथ निर्णायक बातचीत होगी.

गौरतलब है कि आज सुबह से दोपहर तीन बजे तक किसानों ने चक्का जाम का आयोजन किया था. तीन बजने के बाद किसान सिंघु बार्डर लौट गये, वहां से वे गृहमंत्री अमित शाह से मिलने शाम सात बजे जायेंगे. किसान बिल के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद का आह्‌वान किया था.

किसानों के आज के भारत बंद का देश भर में मिला-जुला असर हुआ. चूंकि विपक्षी पार्टियों ने किसानों के इस बंद का समर्थन किया, इसलिए कई जगहों पर प्रदर्शन किये गये. रेल सेवा बंद से कई जगहों पर प्रभावित हुई. कई ट्रेन रद्द कर दी गयी तो कई ट्रेन का मार्ग बदल दिया गया.

किसान कृषि बिल को अपना विरोधी बता रहे हैं और इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं, पिछले 13 दिनों से किसान दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं और कृषि बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस क्रम में उनकी कई बार सरकार के साथ बातचीत भी हुई है, लेकिन अभी तक इस समस्या कोई समाधान नहीं निकला है. अब आज शाम अमित शाह किसानों से बात करेंगे, संभवत: किसानों की समस्या का समाधान हो.

Also Read: Kisan Bharat Bandh LIVE : चक्का जाम खत्म, आज शाम सात बजे गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे किसान नेता, राकेश टिकैत ने दी जानकारी

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें