मुजफ्फरपुर में कोरोना के टीकाकरण की समीक्षा को लेकर सोमवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने समाहरणालय में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की. डीएम ने सिविल सर्जन व स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को कोरोना वैक्सीन से संबंधित आवश्यक तैयारी व कर्मियों का डेटाबेस मंगलवार तक पूर्ण करने व वैक्सीन के रखरखाव के लिए समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
वैक्सीन उपलब्ध होने पर प्रथम चरण में सरकारी व गैर-सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत कर्मियों व आईसीडीएस. सेवाओं से जुड़े कर्मियों में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. डीएम ने कहा कि कोई स्वास्थ्यकर्मी छूटे नहीं. नोडल पदाधिकारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इसका खास ख्याल रखे. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 10 दिसंबर को किया जाए.
डीएम ने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल अपने अंतिम दौर में है. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि आने वाले समय में कोरोना का वैक्सीन उपयोग के लिए उपलब्ध हो सकेगा. कोविड-19 काल में सरकारी व निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मी एवं आंगनबाड़ी केंद्रो के सेविकाओं व सहायिकाओं ने कोरोना योद्धा व फ्रंटलाइन कर्मी के रूप में अपना विशेष योगदान दिया है, इसलिए टीकाकरण के प्रथम चरण में ऐसे ही कर्मियों के टीकाकरण का दिशा निर्देश दिया गया है.
Also Read: सुशील मोदी: पटना विश्वविद्यालय की राजनीति से राज्यसभा सांसद तक, जानें अभी तक कैसा रहा राजनीतिक सफर
प्रथम चरण में अपना निजी क्लिनिक संचालन करने वाले मेडिकल प्रैक्टिसनर, आयुर्वेद, होमियोपैथ, युनानी पद्धति से उपचार करने वाले चिकित्सक तक को टीकाकरण हेतु शामिल किया जाना है. बैठक एसीएमओ, डीपीओ, आईसीडीएस के साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Posted by : Thakur Shaktilochan