20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Digital Strike: अब चीन का पलटवार, अमेरिका सहित कई देशों के 105 ऐप को किया बैन

Digital Strike, China Ban 105 Apps: चीन को अब तक दुनिया भर के तमाम देशों से डिजिटल स्ट्राइक (Digital Strike) का सामना करना पड़ा है, लेकिन अब चीन ने खुद भी डिजिटल स्ट्राइक की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन की सरकार ने 105 ऐप पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. इन 105 ऐप्स में अमेरिका समेत दुनिया के कई बड़े देशों के मशहूर ऐप शामिल हैं. चीन ने इस सभी पर रोक लगाते हुए इन ऐप्स को तुरंत ऐप स्टोर (App Store) से हटाने का आदेश भी दिया है.

Digital Strike, China Ban 105 Apps: चीन को अब तक दुनिया भर के तमाम देशों से डिजिटल स्ट्राइक (Digital Strike) का सामना करना पड़ा है, लेकिन अब चीन ने खुद भी डिजिटल स्ट्राइक की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन की सरकार ने 105 ऐप पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. इन 105 ऐप्स में अमेरिका समेत दुनिया के कई बड़े देशों के मशहूर ऐप शामिल हैं. चीन ने इस सभी पर रोक लगाते हुए इन ऐप्स को तुरंत ऐप स्टोर (App Store) से हटाने का आदेश भी दिया है.

आपको बता दें कि इस साल भारत ने अब तक तीन बार चीन पर डिजिटल स्ट्राइक की है. पिछली ​कार्रवाई के तहत केंद्र सरकार ने 43 मोबाइल एप्लिकेशंस पर पूरी तरह से बैन लगा दिया. 14-15 जून की रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झाड़प की घटना के बाद से अब तक चीन के करीब 220 चीनी मोबाइल ऐप्स को भारत में बैन कर दिए गए हैं. इनमें टिकटॉक, पबजी और यूसी ब्राउजर जैसे पॉपुलर ऐप भी शामिल हैं.

बहरहाल, ताजा कार्रवाई के तहत चीन ने अमेरिका के ट्रैवल फर्म ट्रिपएडवाइजर समेत 105 ऐप्स को देश के ऐप स्टोर से हटाने का आदेश दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नये अभियान के तहत चीन द्वारा यह रोक लगाई गई है. इन ऐप्स पर अश्लील साहित्य, हिंसा, जुआ और वेश्यावृत्ति जैसी सामग्री फैलाने का आरोप है. चीन के साइबरस्पेस प्रशासन ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा है कि सभी ऐप के लिए विवरण उपलब्ध कराए बगैर ऐप्स ने एक या तीन से अधिक साइबर कानूनों का उल्लंघन किया है.

Also Read: Digital Strike लगातार: इस बार 43 मोबाइल Apps पर वार, सरकार का Alibaba ग्रुप पर भी प्रहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें