jharkhand news, ranchi news रांची : राज्य में एसटी-एससी अधिकारी-कर्मचारियों की प्रोन्नति के मामले में बरती गयी अनियमितता की जांच कर रही कमेटी पक्ष-विपक्ष के विधायकों की राय जानेगी़. पक्ष-विपक्ष के एसटी व एससी विधायकों से इस संबंध में मंतव्य मांगा जायेगा़ विधायकों से इसकी कानूनी व अन्य प्रावधानों पर विचार मांगे जायेंगे़ सोमवार को विधानसभा की इस विशेष कमेटी की बैठक हुई़. बैठक में कमेटी के सदस्य व विधायक बंधु तिर्की ने संयोजक दीपक बिरुआ से आग्रह किया कि इस संबंध में विधायकों की एक बैठक बुलायी जाये़. झारखण्ड में एसटी-एससी अधिकारी-कर्मचारियों की प्रोन्नति के मामले से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
यह राज्य के लिए गंभीर मसला है, ऐसे मेें इनकी राय जानना जरूरी है़ कमेटी के संयोजक श्री बिरुआ भी इस प्रस्ताव से सहमत थे़ उन्होंने कहा कि कमेटी इस दिशा में विचार करेगी़ सभी विधायकों के राय आने से एक सर्वसम्मति निर्णय हो पायेगा़ उन्होंने बताया कि सुझाव बेहतर है, इसको देखा जा सकता है़ कमेटी को ऐसे निर्णय लेने में कोई परेशानी नहीं है़ इधर समीक्षा बैठक में अब तक कमेटी के कामकाज पर चर्चा हुई़ विभिन्न विभागों के साथ पत्राचार के माध्यम से संवाद की समीक्षा हुई़ प्रोन्नति को लेकर विभागों के मंतव्य का भी अध्ययन किया गया़
कमेटी ने स्पीकर रबींद्र नाथ महतो को पत्र भेज कर 31 जनवरी तक कमेटी का कार्यकाल बढ़ाये जाने की मांग की है़ पहले कमेटी के पास अंतिम रिपोर्ट जमा करने की तिथि 17 दिसंबर तक ही थी़ कमेटी की ओर से स्पीकर को भेजे गये आग्रह पत्र मेें कहा गया है कि चूंकी सरकार की ओर से 15 जनवरी तक का समय मांगा गया है़ ऐसे में सरकार की रिपोर्ट से पहले कमेटी के प्रतिवेदन का मतलब नहीं रहेगा़ सरकार के जवाब का इंतजार करना होगा़ ऐसे में कमेटी का कार्यकाल बढ़ा दिया जाये़
posted by : sameer oraon