पटना.राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को कोसी मेची लिंक और बूढ़ी गंडक नून वाया गंगा लिंक योजना को लेकर केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया से वेबिनार के माध्यम से बातचीत की.
इस दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कोसी मेची लिंक को राष्ट्रीय योजना घोषित करने संबंधी पहले से दिए प्रस्ताव पर केंद्र से विचार करने का अनुरोध किया.
इसके साथ ही जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बूढ़ी गंडक नून वाया गंगा लिंक योजना के डीपीआर पर फिर से विचार करने का केंद्र सरकार से आग्रह किया.
केंद्रीय राज्य मंत्री से उन्होंने राज्य की अन्य नदियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी बातचीत की. केंद्रीय राज्य मंत्री ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए विचार का आश्वासन दिया.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा नदी जोड़ो परियोजना पर बिहार में अब तक कोई खास प्रगति देखने को नहीं मिली है.
ऐसे में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी की इस मांग को अगर केंद्र सरकार मंजूर कर लेती है तो इस दिशा में तेजी आयेगी.
Posted by Ashish Jha