20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : जेल भेजे जा रहे हत्या के दो अरोपी फिल्मी अंदाज में पुलिस की जीप लेकर फरार

जेल भेजे जा रहे दो कैदी पुलिस की जीप लेकर फरार

jharkhand news, Sahebganj News, Rajmahal news, jharkhand sahibganj rajmahal news राजमहल : न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जा रहे हत्या के दो आरोपी फिल्मी अंदाज में पुलिस की जीप लेकर फरार हो गये. घटना सोमवार शाम राजमहल थाना से 200 मीटर दूर व्यवहार न्यायालय परिसर के ठीक सामने हुई. फरार कैदियों में दुमका जिले के डंगालपाड़ा निवासी आकाश व रसिकपुर निवासी अंजन कुमार शामिल हैं. झारखण्ड में दो आरोपी फिल्मी अंदाज में पुलिस की जीप लेकर फरार होने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

दोपहर 12:30 बजे एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने दोनों की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत आठगांवा गुमानी नदी के पास नौ नवंबर को दुमका के झकसु मंडल की हत्या हुई थी. इस मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया था.

दोनों को जेल भेजने से पहले न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के लिए रांगा थाना पुलिस व्यवहार न्यायालय पहुंची थी. प्रक्रिया पूरी होने के बाद जीप में चाबी लगी छोड़ पुलिस पदाधिकारी अनिल दुबे और उनकी टीम चाय पीने दुकान पर चली गयी. जीप में उस वक्त दोनों कैदियों के साथ चौकीदार शोभा मुर्मू था. मौका देखकर दोनों ने चौकीदार को धक्का देकर जीप से नीचे फेंक दिया और जीप लेकर राजमहल स्टेशन की ओर भाग निकले.

जीप को गांधी चौक पर छोड़ भागे कैदी :

दोनों कैदियों के हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी. इसके बावजूद जीप चलाकर कुछ ही पल में वे एक किमी दूर गांधी चौक तक पहुंच गये. यहां जीप खड़ी कर वे बालू प्लॉट की ओर भाग निकले. बाद में कई पुलिसकर्मी पुलिस जीप के पीछे-पीछे दौड़ लगाते हुए गांधी चौक तक पहुंचे. रांगा थाना के पुलिस पदाधिकारियों से घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत राजमहल पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. दोनों थानों की पुलिस टीम ने बालू प्लॉट व अन्य स्थानों में काफी देर तक छानबीन की, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें