Jharkhand News, Jagarnath Mahto, CM Hemant Soren: फुसरो नगर : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार (7 दिसंबर, 2020) को चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज करवा रहे प्रदेश के शिक्षा मंत्री सह डुमरी विधायक जगरनाथ महतो से वीडियो काॅल करके बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री के प्रति जगरनाथ महतो ने आभार भी जताया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिक्षा मंत्री से कहा कि आप शीघ्र स्वस्थ हों और जल्द अपने प्रदेश वापस लौटें, यही ईश्वर से प्रार्थना है. जानकारी के अनुसार, शिक्षा मंत्री श्री महतो फेफड़ा प्रत्यारोपण के बाद अब बेड से उठकर कुर्सी पर बैठ रहे हैं.
अब वह अपने क्षेत्र की योजनाओं के बारे में भी कागज पर लिखकर जानकारी ले रहे हैं. भंडारीदह विशुघाट पहाड़ी सड़क जीर्णोद्धार योजना की उन्होंने सोमवार को जानकारी ली. कहा गया कि डीपीआर के बाद योजना टेंडर प्रक्रिया में है. मंत्री श्री महतो को संभवत: अगले कुछ सप्ताह में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. चिकित्सक उन्हें धीरे-धीरे बोलचाल और शारीरिक व्यायाम करा रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद जगरनाथ महतो को रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में भर्ती कराया गया था. यहां उन्हें सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने लगी, तो रांची के ही मेडिका अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. वहां उनकी सेहत में कुछ सुधार नहीं हुआ और उनकी तबीयत और बिगड़ती चली गयी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर चेन्नई से विशेषज्ञ डॉक्टर बुलाये गये और उन्हें एक्मो मशीन पर रखा गया. बाद में एयर एंबुलेंस से शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले जाया गया. वहां महात्मा गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में उनके फेफड़े का प्रत्यारोपण किया गया और अब उनकी सेहत में काफी सुधार हो चुका है.
Posted By : Mithilesh Jha