13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kisan andolan update : भारत बंद में क्या – क्या रहेगा बंद, कौन सी सुविधाओं पर नहीं पड़ेगा असर

किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है. इस आंदोलन का दायरा अब बड़ा होता जा रहा है. कई राजनीतिक दलों के साथ- साथ छोटे - छोटे संगठन और क्लब ने भी अब इस बंद का समर्थन करना शुरू कर दिया है.

किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है. इस आंदोलन का दायरा अब बड़ा होता जा रहा है. कई राजनीतिक दलों के साथ- साथ छोटे – छोटे संगठन और क्लब ने भी अब इस बंद का समर्थन करना शुरू कर दिया है.

बंद कितना रहेगा असरदार 

किसान और केंद्र सरकार के बीच लगातार बातचीत हो रही है. दोनों के बीच अबतक कोई आम सहमति नहीं बनी है. किसान तीनों कृषि बिल वापस लेने की मांग कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ सरकार किसानों से बिल की कमियों को दूर करने के लिए उन्हें मनाने में लगी है. एक बार फिर 9 दिसंबर को बैठक होनी है. इस बैठक से पहले किसान अपनी ताकत दिखाने की कोशिश में लगे हैं. 8 दिसंबर को भारत बंद है.

Also Read: corona vaccine update : मास्क से नहीं मिलेगा छुटकारा, कम से कम तीन साल तक नियमों का करना होगा पालन

क्यो असरदार रहेगा बंद 

इस बंद का समर्थन कई राजनीतिक पार्टियों के साथ – साथ ट्रेड यूनियन, ऑटो और टैक्सी यूनियनों ने भी किया है तो इस बंद का व्यापार असर दिखेगा और कई चीजें बंद रहेंगी . इस बंद में सर्विस क्षेत्र भी प्रभावित होगा हालांकि पूरे देश की तुलना में इसका सबसे ज्यादा प्रभाव दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के क्षेत्र में दिखेगा लेकिन देश के दूसरे जगहों पर भी इसका असर पड़ने की संभावना है.

किन पर नहीं पड़ेगा असर 

इस बंद के दौरान दुकान, व्यापार, होटल बंद रहेंगे जबकि जरूरी सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेग. आपात सेवा जिनमें अस्पताल, एंबुलेंस, दुध, जैसी जरूरी सुविधाओं पर असर नहीं पड़ेगा. इसके अलावा इस क्षेत्र में यातायात की भी समस्या खड़ी हो सकती है अगर आप इन इलाकों में है और कहीं यात्रा की योजना है तो बेहतर होगा इस दिन आप यात्रा रद्द कर दें क्योंकि ऑटो और टैक्सी यूनियनों ने भारत बंद का समर्थन किया है.

ओला – उबर का क्या है रुख 

दिल्ली -एनसीआर के इलाकों में यातायात को लेकर परेशानी होगी. दिल्ली टैक्स टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने साफ कर दिया है कि दिल्ली स्टेट टैक्सी कोऑपरेटिव सोसाइटी और कौमी एकता वेलफेयर एसोसिएशन भी 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन किया है. सिर्फ इतना ही नहीं ऑनलाइन भी गाड़ी बुकिंग में परेशानी होगी. ओला-उबर समेत कई और संगठन भी बंद के साथ हैं.

Also Read: इस मेले में अपनी मर्जी से जीवनसाथी चुनने की है आजादी
बैकिंग सेवा पर कितना पड़ेगा असर, होटल रेस्तरां भी रहेंगे बंद 

बैंकिंग सेवाओं पर भी असर पड़ेगा बैंकिंग युनियन ने भी इस बंद का समर्थन किया है. सरकार से अपील की है कि किसानों की बात सुनी जाये और उनकी समस्या पर जल्द से जल्द विचार किया जाये. ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉई एसोसिएशन ने अपने बयान में कहा, सरकार को आगे आकर किसानों की मांग पूरी करनी चाहिए.इस बंद का असर होटल, रेस्तरां पर भी पड़ेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें