Bharat Bandh : किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के समर्थन में 8 दिसंबर में पूरे देश में भारत बंद का ऐलान किया गया है, लेकिन मध्यप्रदेश (MP) के बाजारों में इसका असर नहीं देखने को मिल सकता है. इसकी बड़ी वजह विपक्षी पार्टियों की सुस्ती बताई जा रही है. व्यापारियों ने कहा है कि एमपी में बाजार बंद को लेकर अभी तक किसी ने संपर्क नहींं किया है. ऐसे में बाजार बंद करने का निर्णय नहीं लिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एमपी में किसान आंदोलन को लेकर हो रहे भारत बंद का ऐलान जरूर किया गया है, लेकिन इसका असर बाजारों पर नहीं देखने को मिल सकता है. इसकी बड़ी वजह अभी तक किसी भी संगठन या पार्टी के द्वारा व्यापारियों से संपर्क नहीं किया जाना बताया जा रहा है.
एमपी के 255 मंडी चलती रहेगी– बताया जा रहा है कि एमपी के 255 मंडी भारत बंद के दौरान भी खुली रहेगी. वहीं कैट ने ऐलान किया है कि राज्य में गांव में भारत बंद का असर दिख सकता है. हालांकि भारत बंद को लेकर कांग्रेस ने पूरे राज्य ने बंद का समर्थन किया है.
कांग्रेस सांसद का जंतर मंतर पर धरना– किसानों के मुद्दे पर संसद के शीतकालीन सत्र की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर पंजाब के कांग्रेस सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया. सांसद मनीष तिवारी ने कहा, सत्र बुलाया जाना चाहिए, किसान विरोधी कानूनों पर पुनर्विचार और वापस लिया जाना चाहिए. उन्होंने सरकार पर सत्र टालने का आरोप लगाया.
Posted By : Avinish kumar mishra