30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

income tax e-filing : अगर भूल गये हैं इनकम टैक्स इ-फाइलिंग अकाउंट का पासवर्ड, तो घबराये नहीं, ऐसे करें रीसेट

income tax e-filing : ऐसे लोग जो इ-फाइलिंग सुविधा से खुद ही टैक्स रिटर्न फाइल कर रहे हैं और अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल गये हैं, वे परेशान न हों. इन आसान से स्टेप्स को अपनाकर आप अपने अकाउंट का पासवर्ड फिर से रीसेट कर सकते हैं

income tax e-filing: ऐसे लोग जो इ-फाइलिंग सुविधा से खुद ही टैक्स रिटर्न फाइल कर रहे हैं और अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल गये हैं, वे परेशान न हों. इन आसान से स्टेप्स को अपनाकर आप अपने अकाउंट का पासवर्ड फिर से रीसेट कर सकते हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार इ-फाइलिंग अकाउंट में पासवर्ड को दो तरीकों से री-सेट किया जा सकता है. पहला इ-फाइलिंग ओटीपी के जरिये और दूसरा आधार ओटीपी का प्रयोग करके.

इ-फाइलिंग ओटीपी से रीसेट करें पासवर्ड

  • आपको https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/ के होम पेज पर जायें और फाॅरगोट पासवर्ड रीसेट के विकल्प को क्लिक करें.

  • अब यहां आप यूजर आइडी (आपका पैन नंबर) व कैप्चा लिख कर कंटीन्यू पर क्लिक करें.

  • अगले पेज पर ड्रॉप डाउन बॉक्स में यूजिंग इ-फाइलिंग ओटीपी पर क्लिक कर कंटीन्यू करना होगा.

  • आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन हो जायेगा. यहां आपको रजिस्टर्ड इमेल आइडी और मोबाइल नंबर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिससे आपका इमेल आइडी और मोबाइल नंबर डिस्प्ले होगा. अब आपको वेलिडेट पर क्लिक करना होगा.

  • अब आपके मोबाइल नंबर और इमेल आइडी पर ओटीपी आयेगा. यहां दोनों ओटीपी डालें और फिर वेलिडेट पर क्लिक करें. जैसे ही दोनों ओटीपी वेलिडेट हो जायेंगे, आपके सामने न्यू पासवर्ड क्रिएट करने का बॉक्स ओपन होगा. अब आपको नया पासवर्ड लिखकर सबमिट करना होगा. आपका पासवर्ड अपडेट हो जायेगा.

आधार ओटीपी ऑप्शन करें का प्रयोग : इस सुविधा का प्रयोग आप तभी कर सकेंगे, जब आपका पैन और आधार लिंक्ड होगा. इसमें भी इ-फाइलिंग ओटीपी ऑप्शन की तरह ही इ-फाइलिंग के होम पेज पर लॉग-इन में रीसेट पर क्लिक करें.

नेक्स्ट पेज पर यूजर आइडी (आपका पैन नंबर) और कैप्चा डालें.

नेक्स्ट पेज पर ड्रॉप डाउन बॉक्स में यूजिंग आधार ओटीपी के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और कंटीन्यू पर क्लिक करें. आपके सामने एक नया पेज होगा, जहां आपको अपना आधार नंबर कन्फर्म करना होगा. यहां आधार नंबर डालें और जनरेटेड आधार ओटीपी पर क्लिक करें.

Also Read: Indian Railways/IRCTC News: अब WhatsApp पर पायें PNR की जानकारी, साथ ही जानें ट्रेनों की लाइव लोकेशन, बस आपको करना होगा ये छोटा सा काम

क्लिक करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी भेजा जायेगा.

अब बॉक्स में आधार ओटीपी डालें और न्यू पासवर्ड जनरेट करें. सबमिट पर क्लिक करतेे ही आपका पासवर्ड अपडेट हो जायेगा.

Also Read: इमरान पर निशाना : पाकिस्तान में सांसद-विधायक दे सकते हैं सामूहिक इस्तीफा, 13 दिसंबर को लाहौर में रैली

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें