13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway IRCTC : कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का समय बदला, एकमा स्टेशन पर अब रुकेगी पाटलिपुत्र लखनऊ एक्सप्रेस

रेलवे ट्रैक्स के बेहतर रख–रखाव में सुधार के बाद कई रेलखंडों पर ट्रेनों की अधिकतम गतिसीमा में वृद्धि की गयी है.

पटना. रेलवे ट्रैक्स के बेहतर रख–रखाव में सुधार के बाद कई रेलखंडों पर ट्रेनों की अधिकतम गतिसीमा में वृद्धि की गयी है. गति वृद्धि होने से कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए आरक्षण कराते समय या यात्रा से पहले 139 डायल करके अथवा भारतीय रेल की वेबसाइट द्वारा संशोधित समय–सारिणी की जानकारी प्राप्त कर लें .

09451 गांधीधाम–भागलपुर साप्ताहिक गाड़ी 11, 18 व 25 दिसंबर प्रत्येक शुक्रवार को गांधीधाम से 17.40 बजे प्रस्थान कर भागलपुर 20.15 बजे पहुंचेगी. 09452 भागलपुर–गांधीधाम साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी सात, 14, 21 व 28 दिसंबर प्रत्येक सोमवार को भागलपुर से 06.30 बजे प्रस्थान कर गांधीधाम 08.00 बजे पहुंचेगी.

इधर, यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या पाटलिपुत्र–लखनऊ–पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन तत्काल प्रभाव से 31 दिसंबर तक एकमा स्टेशन पर भी रुकेगी.

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 02530 लखनऊ–पाटलिपुत्र एकमा 12.30 बजे पहुंचकर 12.32 बजे प्रस्थान करेगी.

इस प्रकार 02529 पाटलिपुत्र–लखनऊ एकमा 18.30 बजे पहुंचकर 18.32 बजे प्रस्थान करेगी. इससे लोगों को बड़ी राहत मिली है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें