पटना. लोक जनशक्ति पार्टी में प्रदेश महासचिव के पद पर रहे केशव सिंह ने धमकी भरे फोन को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
उन्होंने बताया कि चार दिसंबर को फोन कर एक व्यक्ति ने धमकी देकर कहा कि चिराग पासवान से माफी मांगे. ऐसा नहीं करने पर तुम्हें बर्बाद कर दूंगा.
उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति का नाम पूछने पर उसने ने अपना नाम भीम आर्मी का अमर आजाद बताया. इसके बाद मैंने पटना स्थित शास्त्री नगर में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों शामिल होने के कारण केशव सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. इसके बाद से ही केशव सिंह लोजपा व चिराग पासवान के विरोध में बोलते रहे हैं.
उन्होंने चिराग पर नक्सलियों से साठगांठ का भी आरोप लगाया है. केवल के बयान और चिराग पासवान पर लगाये आरोप को लोक जनशक्ति पार्टी ने खारिज कर दिया.
लोक जनशक्ति पार्टी बिहार के प्रदेश प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि लोजपा के पूर्व प्रदेश महासचिव केशव सिंह के द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद और निराधार है.
मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए केशव ने ऐसा आरोप लगाया है. लोजपा इसे खारिज करती है और केशव सिंह के ऊपर मानहानि का दावा करेगी.
Posted by Ashish Jha