नयी दिल्ली : कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर रूस के स्पुतनिक वी वैक्सीन के मानव नैदानिक परीक्षण के लिए पुणे के एक अस्पताल में 17 स्वयंसेवकों ने पिछले तीन दिनों में वैक्सीन लगवाया. यह जानकारी चिकित्सकों ने दी है. वहीं, भारत में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी है.
Seventeen volunteers administered Russia's Sputnik V coronavirus vaccine at a Pune hospital in last three days as part of human clinical trials: Doctors
— Press Trust of India (@PTI_News) December 6, 2020
जानकारी के मुताबिक, भारत के कुल सक्रिय कोविड-19 के मामलों का आंकड़ा रविवार को 4.03 लाख से नीचे चला गया. यह पिछले 138 दिनों के बाद सबसे कम आंकड़े दर्ज किये गये हैं. 21 जुलाई 2020 को कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 4,02,529 थी.
भारत में पिछले सात दिनों में प्रति मिलियन जनसंख्या पर नये मामलों की संख्या 186 हैं. यह दुनिया में सबसे कम आंकड़ों में से एक है. नये ठीक होनेवाले मामलों और नये मामलों के बीच भी अंतर सुधर रहा है. इसके साथ ही रिकवरी रेट सुधर कर 94.37 फीसदी हो गया है. कुल ठीक होनेवाले मामले 91 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं. रिकवरी के मामलों और सक्रिय मामलों के बीच की खाई लगातार बढ़ रही है, जो अब 87 लाख के करीब है.
ठीक होनेवाले नये मामलों में से 76.6 फीसदी मामले 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 5,834 नये मरीज ठीक हुए. वहीं, केरल में एक दिन में सर्वाधिक 5,820 मरीज स्वस्थ्य हुए, जबकि दिल्ली में संख्या 4,916 रही है. नये मामलों में 75.70 फीसदी योगदान 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं. केरल में सबसे अधिक दैनिक नये मामले 5,848 दर्ज किये गये. इसके बाद महाराष्ट्र से एक दिन में 4,922 नये मामले और दिल्ली से 3,419 नये मामले दर्ज किये गये हैं.
पिछले 24 घंटे के दौरान 482 मरीजों की मौत हुई है. दस राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों का नयी मौतों में 79.05 फीसदी का योगदान है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 95 मौतें हुई हैं. उसके बाद दिल्ली और पश्चिम बंगाल में क्रमशः 77 और 49 मौतें हुई हैं. सप्ताह के दौरान प्रति मिलियन आबादी में प्रत्येक दिन होनेवाली मौतों की तुलना वैश्विक स्तर पर की जाये, तो भारत में यह सबसे कम यानी प्रति मिलियन आबादी पर केवल तीन मौतें हैं.