जम्मू : एक बार फिर घाटी में मौसम ने करवट ली है. जबरदस्त बर्फबारी के कारण ऊंचे पर्वतीय इलाकों में रहनेवाले नागरिकों को मुश्किल हालात से जूझना पड़ रहा है. बर्फबारी के कारण जम्मू संभाग को घाटी से जोड़नेवाला मुगल रोड और श्रीनगर-लेह हाईवे बंद हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने आनेवाले दिनों में हिमपात का पूर्वानुमान जताया है.
नवंबर के आखिरी सप्ताह की शुरुआत हिमाचल एवं जम्मू-कश्मीर की घाटी में जमकर बर्फबारी से हुई थी. इसके बाद दिसंबर की शुरुआत होते ही घाटी में धूप खिल आयी. इससे यहां मौसम खुशनुमा हो गया. लेकिन, रविवार से एक बार फिर से घाटी में मौसम बदल गया. जमकर बर्फबारी शुरू हो गयी. जोजिला पास और द्रास क्षेत्रों में बर्फबारी की वजह से श्रीनगर हाईवे का यातायात बंद हो गया है.
पहलगाम और गुलमर्ग में भी बर्फबारी हुई. गुलमर्ग पर्यटन के लिए विश्व विख्यात है. यहां बर्फबारी का आनंद लेने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी सैलानी आते हैं. दिसंबर से गुलमर्ग में सैलानियों के आने की शुरुआत हो जाती है. रविवार को कश्मीर और लद्दाख के पर्वतीय क्षेत्रों में भी बर्फ गिरी. बर्फबारी के कारण तापमान में भी गिरावट आयी है.
श्रीनगर में दिन का तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुलमर्ग में तापमान माइनस पर चला गया. यहां न्यूनतम तापमान -3.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. पहलगाम में अधिकतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा अन्य इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. पर्वतीय इलाकों में शीतलहर चल रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आठ दिसंबर को जम्मू संभाग में सामान्य से भारी बारिश और कुछ इलाकों में हिमपात हो सकता है. जबकि, घाटी के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में सोमवार से बर्फबारी शुरू होने का अनुमान है.