Corona Vaccine in India, Corona Vaccine News : भारत में बस कुछ हफ्तों के बाद कोरोना वैक्सीन आने वाला है. शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक में कोरोना वैक्सीन पर कोरोना वैक्सीन पर दिये गये बयान के बाद देश में इसको लेकर काफी उत्सुकता बढ़ गयी है. वहीं रविवार को देश में वैक्सीन की तैयारियों पर गुरजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने जानकारी दी है.
We'll administer #COVID19 vaccines in 4 stages i.e. to Healthcare workers, corona warriors, people above 50 years & people below 50 years with comorbidities. We're creating a database & working on infrastructure for vaccine storage & transportation: Gujarat CM Vijay Rupani pic.twitter.com/iUjm6knaVm
— ANI (@ANI) December 6, 2020
गुजरात CM विजय रूपाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री जल्द ही देश की जनता को वैक्सीन देने का प्रयत्न कर रहे हैं और 2-3 सप्ताहों के अंदर वैक्सीन भारत आ जाएगी. उन्होंने बताया है की गुजरात पूरी तरह तैयार है. वैक्सीन को बांटने के लिए जो चार स्टेज बताई गई हैं, उस हिसाब से पूरा तंत्र काम में लगा हुआ है. हम 4 चरणों में कोरोना वैक्सीन देने का इंतजाम करेंगे.
गुजरात के सीएम ने कहा कि सबसे पहले महामारी के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात हेल्थकेयर वर्कर्स और कोरोना वॉरियर्स, बुजुर्ग लोगों और दूसरी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी. हम एक डेटाबेस बना रहे हैं और टीके के भंडारण और परिवहन के लिए बुनियादी ढांचे पर काम कर रहे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को हुए सर्वदलीय बैठक में कहा था कि भारत को अगले ही कुछ हफ्तों में वैक्सीन मिल सकती है.
Posted By : Rajat Kumar