अंबाला : भारत बायोटेक (Bharat Biotech) और आईसीएमआर (ICMR) द्वारा विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) ‘Covaxin’ का एक डोज लेने के बाद भी हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज (Anil Vij) शनिवार को कोरोना पॉजिटिव हो गये. इसके बाद से सोशल मीडिया पर वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की बातें होने लगी. हालांकि वैक्सीन निर्माता ने शनिवार को ही सफाई दे दी है. वहीं आज अनिल विज ने खुद कोरोना पॉजिटिव होने की वजह बतायी है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने पहले ही बता दिया था कि दूसरे डोज के 14 दिन बाद ही एंटीबॉडी डेवलप होता है. लेकिन मैंने अभी दूसरा डोज लिया ही नहीं है.
अंबाला कैंट के भाजपा विधायक ने ट्विट किया, ‘ मुझे कोवैक्सीन लगाने से पहले डॉक्टरों ने बता दिया था कि वैक्सीन का दूसरा डोज 28 दिन के बाद लगेगा. फिर इसके 14 दिन बाद ही एंटीबॉडी बनेगी. पूरी एहतियात बरतने के बाद भी मैं कोरोना के काबू आ गया. मेरा सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में इलाज हो रहा है और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं.’
अनिल विज ने शनिवार को खुद ही ट्विट कर जानकारी दी थी कि वह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं और अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आये लोगों से कोरोना की जांच कराने का अनुरोध किया था. इसके बाद कोवैक्सीन डेवलप कर रही कंपनी भारत बायोटेक ने कहा कि विज ने 20 नवंबर को अंबाला कैंट में ही कोवैक्सीन की पहली डोज ली थी. मंत्री को 28 दिन बाद दूसरी डोज लेनी थी. उसके 14 दिन बाद ही शरीर में एंटीबॉडी बनना शुरू होता है.
Also Read: Corona Vaccine in India: भारत में ‘मुफ्त कोरोना वैक्सीन’ चुनावी वादा बन कर रह जाएगी? या तय होगी कीमत
कंपनी ने कहा इस दौरान वैक्सीन लेने वाले शख्स को एहतिहात बरतना है कि वह संक्रमण से कैसे बच सकता है. वैक्सीन का पहला डोज इस बात की गारंटी नहीं है कि व्यक्ति को कोरोनावायरस का संक्रमण नहीं होगा. टीके के प्रभावी होने को लेकर व्यक्त की जा रही चिंताओं पर सफाई देते हुए भारत बायोटेक ने ट्विटर पर कहा कि नैदानिक परीक्षण दो खुराकों के कार्यक्रम पर निर्धारित हैं, पहला टीका लगने के 28 दिनों बाद दूसरा टीका लगाया जाता है. उसने कहा कि टीके के प्रभाव का निर्धारण दूसरी खुराक दिये जाने के दो हफ्ते बाद किया जाता है.
मंत्री विज से जब उनकी तबीयत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके गले में परेशानी है, बुखार और शरीर में दर्द है. मंत्री ने कहा कि लेकिन, कुल मिलाकर मैं ठीक हूं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी इस मामले में आगे आया और कहा कि कोवैक्सिन दो खुराक वाला कोरोना रोधी टीका है और विज को सिर्फ एक खुराक दी गई थी. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘टीका की दूसरी खुराक लेने के कुछ दिन बाद ही किसी व्यक्ति में संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी का निर्माण होता है. यह दो खुराकों वाला टीका है और संबंधित मंत्री ने टीका की केवल एक ही खुराक ली थी.
Posted By: Amlesh Nandan.