22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड से सटे बिहार के इलाकों में अवैध शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर, तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं तस्कर

झारखंड राज्य से सटे बांका जिला के बॉर्डर एरिया से होकर अवैध शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है. शराब तस्करों द्वारा अवैध शराब की बड़ी खेप को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. शराब तस्कर हर बार तस्करी का धंधा व तरीका भी बदल रहे हैं. तस्करों के नए-नए तरीके देख लगता है कि इसे रोकना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

दीपक चौधरी, कटोरिया : झारखंड राज्य से सटे बांका जिला के बॉर्डर एरिया से होकर अवैध शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है. शराब तस्करों द्वारा अवैध शराब की बड़ी खेप को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. शराब तस्कर हर बार तस्करी का धंधा व तरीका भी बदल रहे हैं. तस्करों के नए-नए तरीके देख लगता है कि इसे रोकना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

शराब माफिया डाल-डाल तो पुलिस भी पात-पात चलने को तत्पर

हालांकि हाल के दिनों में हुई कार्रवाई से इतना तो कहा ही जा सकता है, कि शराब माफिया डाल-डाल तो पुलिस भी पात-पात चलने को तत्पर है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता व एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के संयुक्त निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है. जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी भी हासिल हो रही है.

रिफाइन तेल की खाली टीन में अवैध शराब की बोतलों को छिपाकर ले जा रहे थे शराब माफिया

गत 4 दिसंबर शुक्रवार की देर शाम कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर जिलेबिया मोड़ के निकट सुईया पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर अवैध शराब लोड जुगाड़ गाड़ी को जब्त किया. शराब माफिया रिफाइन तेल की खाली टीन में अवैध शराब की बोतलों को छिपाकर ले जा रहे थे. इस कार्रवाई में कुल 734 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद हुए. साथ ही चालक अजय कुमार साह ग्राम पुरानीगंज थाना कासिम बाजार, जिला मुंगेर को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

ऑटो पर बिछावन के गद्दा के बीच में शराब की पेटियों को छिपाकर ले जा रहे थे माफिया

गत 26 नवंबर को कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर इनारावरण के निकट कटोरिया पुलिस ने अवैध शराब लोड एक ऑटो को जब्त किया. जिससे 34 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई. उक्त ऑटो पर बिछावन के गद्दा के बीच में शराब की पेटियों को छिपाकर ले जाया जा रहा था. चालक सह तस्कर प्रमोद कुमार साह ग्राम हीरापुर जिला धनबाद को भी गिरफ्तार किया गया.

Also Read: CCTV में कैद हुए जदयू नेता की हत्या कर भाग रहे हत्यारे, इस तरह दिया था वारदात को अंजाम…
नारियल के सूखा कचरा के बीच शराब की पेटी को ढक कर रखा गया

गत 11 नवंबर को कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर इनारावरण जंगल के निकट से 40 पेटी विदेशी शराब लोड एक पिकअप वैन को जब्त किया गया. जिस पर नारियल के सूखा कचरा के बीच शराब की पेटी को ढक कर रखा गया था. पुलिस टीम ने चालक मो शमशेर ग्राम कोटालअड्डा थाना तोपचांची जिला धनबाद को भी गिरफ्तार कर लिया.

सेब फल की पेटियों के बीच शराब की बड़ी खेप को छिपा कर रखा गया

गत 6 अक्टूबर को कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर जमुआ मोड़ के निकट 100 पेटी लोड पिकअप वैन को जब्त किया गया. उक्त वैन पर सेब फल की पेटियों के बीच शराब की बड़ी खेप को छिपा कर रखा गया था. वैन के चालक सुशील कुमार महतो ग्राम सतमलपुर थाना वारिसनगर जिला समस्तीपुर को भी उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया था.

22 पेटी अवैध शराब लोड एक सुमो विक्टा को जब्त किया

गत 27 नवंबर को कटोरिया पुलिस ने लक्ष्मण झूला के निकट से 22 पेटी अवैध शराब लोड एक सुमो विक्टा को जब्त किया था. वाहन के चालक सुजीत कुमार ग्राम एमओसीपी ऑफिसर कॉलोनी जिला धनबाद को मौके से गिरफ्तार भी किया गया था. गत 9 नवंबर को कटोरिया पुलिस ने कटोरिया-देवघर मार्ग पर लीलाथान के निकट से 12 पेटी लोड एक सुमो विक्टा को जब्त किया था. सुमो विक्टा का चालक विकास कुमार ग्राम गोपालपुर थाना जीरोमाइल जिला भागलपुर भी मौके से पकड़ा गया था.

चांदन थानेदार हो चुके हैं सस्पेंड

झारखंड के देवघर जिला क्षेत्र से सटे चांदन थाना के पूर्व थानेदार श्रवण कुमार को एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने गत 28 नवंबर को सस्पेंड कर दिया था. वे अवैध शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने में लगातार विफल साबित हो रहे थे. एसपी ने रविशंकर कुमार को चांदन थाना की कमान सौंपी है.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें