24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के एक लाख वेंडरों को मार्च तक मिलेगा विक्रय प्रमाण पत्र, जानें क्या होगा लाभ…

बिहार के नगर निकायों में सर्वेक्षित स्ट्रीट वेंडरों को स्मार्ट आइकाई के साथ अब विक्रय प्रमाण पत्र भी दिये जा रहे हैं. अब तक 34 हजार पांच सौ 61 वेंडरों को प्रमाण पत्र दिया जा चुका है. ऐसे वेंडर अब नगर निकायों में अधिकृत होंगे. अतिक्रमण हटाने के दौरान उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से लेकर बैंकों से लोन लेने तक विक्रय प्रमाण पत्र का उपयोग किया जा सकता है. अगले वर्ष मार्च तक एक लाख वेंडरों को विक्रय प्रमाण पत्र दिया जा सकेगा.

बिहार के नगर निकायों में सर्वेक्षित स्ट्रीट वेंडरों को स्मार्ट आइकाई के साथ अब विक्रय प्रमाण पत्र भी दिये जा रहे हैं. अब तक 34 हजार पांच सौ 61 वेंडरों को प्रमाण पत्र दिया जा चुका है. ऐसे वेंडर अब नगर निकायों में अधिकृत होंगे. अतिक्रमण हटाने के दौरान उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से लेकर बैंकों से लोन लेने तक विक्रय प्रमाण पत्र का उपयोग किया जा सकता है. अगले वर्ष मार्च तक एक लाख वेंडरों को विक्रय प्रमाण पत्र दिया जा सकेगा.

दीनदयाल उपाध्याय शहरी आजीविका मिशन के तहत वेंडरों का सर्वेक्षण

गौरतलब है कि नगर विकास व आवास विभाग के माध्यम से दीनदयाल उपाध्याय शहरी आजीविका मिशन के तहत वेंडरों के सर्वेक्षण का काम किया जा रहा है. अब तक एक लाख चार हजार तीन सौ 26 वेंडरों का सर्वेक्षण पूरा हुआ है. इसमें 46 हजार चार सौ 11 वेंडरों को क्यूआर कोर्ड वाला आइकार्ड भी दिया जा चुका है.

24 जगहों पर वेंडिंग जोन तैयार

अब तक राज्य के विभिन्न नगर निकायों में 24 वेंडिंग जोन तैयार हो चुके हैं. वहीं दस और वेंडिंग जोन के लिए स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है. गौरतलब है कि नगर विकास व आवास विभाग के निर्देशन पर पटना नगर निगम बोरिंग रोड पर अधूरे वेंडिंग जोन को फिर से शुरू करने जा रहा है. इसके लिए पथ निर्माण विभाग से एनओसी आदि का काम पूरा कर लिया गया है.

पांच हजार वेंडरों को मिला लोन

पीएम स्वनिधि योजना के तहत राज्य में 19 हजार एक सौ 30 वेंडरों को चिह्नित किया गया है. इसमें अब तक पांच हजार 20 वेंडरों को लोन मिल चुका है. गौरतलब पीएम स्वनिधि योजना के तहत वेंडरों को दोबारा रोजगार खड़ा करने के लिए दस हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें