12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपिका सिंह ब्लैक आउटफिट में लगीं बवाल, नेहा कक्कड़ के गाने पर किया धमाकेदार डांस, Viral हुआ Video

deepika singh latest video, deepika singh viral dance video, deepika singh viral photos,deepika singh hot photos: टीवी अदाकारा दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी उपस्थिति दर्ज करवाती हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल होती है. टीवी की फेसम बहु यानी संध्या बहू की एक्टिंग के तो फैंस कायल हैं ही, उनका एक वीडियो भी काफी धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में दीपिका सिंगर नेहा ककक्ड़ के सॉन्ग मनाली ट्रांस पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को दीपिका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम रील से शेयर किया है, जिसपर अभी तक 44 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो में दीपिका ब्लैक आउटफिट में हैं जो फैंस को काफी भा रहा है.

टीवी अदाकारा दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी उपस्थिति दर्ज करवाती हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल होती है. टीवी की फेसम बहु यानी संध्या बहू की एक्टिंग के तो फैंस कायल हैं ही, उनका एक वीडियो भी काफी धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में दीपिका सिंगर नेहा ककक्ड़ के सॉन्ग मनाली ट्रांस पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को दीपिका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम रील से शेयर किया है, जिसपर अभी तक 44 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो में दीपिका ब्लैक आउटफिट में हैं जो फैंस को काफी भा रहा है.

दीया और बाती हम के कारण चर्चा में आईं दीपिका

दीपिका सिंह ने टीवी सीरियल दीया और बाती हम में संध्या राठी की भूमिका में एक आईपीएस अफसर बनी थी, कहानी से यही पता चलता है की कैसे कोई अपने पति और परिवार को संभाते हुए अपने सपने को कैसे साकार करता है.

कुछ ऐसा रहा है दीपिका का जीवन

दीपिका का जन्म 26 जुलाई 1989 को दिल्ली में हुआ था. अपनी शुरुआती शिक्षा दिल्ली में अपने लोकल एरिया के स्कूल से की थी उसके बाद दीपिका ने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी किया। पढ़ाई पूरी होने के बाद दीपिका सिंह ने अपने पिता के गारमेंट बिज़नेस में हाथ बटाने लगी थी उसके बाद वो मुंबई आयी थी। वहीं दीपिका एक ओडिसी डांसर भी हैं. पिछले दिनों वो कवच सीरियल में नजर आई थी. सीरियल में वो लीड रोल में थी.

डायरेक्टर रोहित राज गोयल से की है दीपिका ने शादी

दीपिका सिंह ने डायरेक्टर रोहित राज गोयल से 02 मई 2014 को विवाह किया था। इनकी शादी मीरा रोड समारोह स्थल में हुई थी इसमें दिया और बाती हम सीरियल के सभी लोग आये थे, रोहित उस धारावाहिक के निर्देशक थे लेकिन शादी के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया.

मां बनने के बाद की छी सीरियल में वापसी

मां बनने के बाद उन्होंने इस सीरियल से वापसी की थी. आपको बता दें दीपिका सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. अपनी शादीशुदा जिंदगी में वो काफी खुश हैं. साल 2017 में 20 मई को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया. दीपिका ने अपने बेटे का नाम सोहम रखा है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें