16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Parliament House: ऐसा होगा देश का नया संसद भवन,1300 से ज्यादा सांसदों के बैठने की होगी व्यवस्था, PM मोदी रखेंगे नींव

New Parliament House: देश को जल्द ही नया संसद भवन मिलने जा रहा है. स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आवास पर पहुंचकर उन्हें भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया.

New Parliament House: देश को जल्द ही नया संसद भवन मिलने जा रहा है. नये संसद भवन के लिए 10 दिसंबर को भूमि पूजन किया जाएगा. स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आवास पर पहुंचकर उन्हें भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया. जिसके बाद उन्होंने जानकारी दी कि नए संसद के भवन का शिलान्यास 10 दिसंबर को 1 बजे माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा भूमिपूजन के साथ किया जाएगा.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर, हम नए संसद भवन में दोनों सदनों के सत्र की शुरुआत करेंगे. लोकसभा सदस्यों के लिए लगभग 888 सीटें होंगी और नए भवन में राज्यसभा सदस्यों के लिए 326 से अधिक सीटें होंगी। लोकसभा हॉल 1224 सदस्यों को एक साथ समायोजित करने में सक्षम होगा. यह आत्मानिभर भारत का एक ऐसा मंदिर होगा जो राष्ट्र की विविधता को प्रतिबिंबित करेगा.

Also Read: Farmers Protest: किसान आंदोलन के बीच Twitter पर क्यों उठी युवराज सिंह के पिता को गिरफ्तार करने की मांग? जानें क्या है पूरा ममला

प्रस्तावित नए संसद भवन में बारे में जानकारी देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह पुराने संसद भवन से 17,000 वर्गमीटर बड़ा होगा. इसे 971 करोड़ रुपये की लागत से 64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा. टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को परियोजना का जिम्मा सौंपा गया है. नये संसद भवन का डिजाइन एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें