13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप को भजीती मेरी ने बताया अपराधी, क्रूर और विश्वासघाती, जेल भेजने की मांग की

Marie Trump, US Presidentण, Donald Trump, criminal, cruel, treacherous, demanded sent to jail अमेरिका के कार्यकारी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर उनकी भतीजी मेरी ट्रंप ने गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने अपने चाचा डोनाल्ड ट्रंप को अपराधी, क्रूर और विश्वासघाती बता दिया और साथ ही व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद उन्हें जेल भेज देने की मांग कर दी.

अमेरिका के कार्यकारी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर उनकी भतीजी मेरी ट्रंप ने गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने अपने चाचा डोनाल्ड ट्रंप को अपराधी, क्रूर और विश्वासघाती बता दिया और साथ ही व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद उन्हें जेल भेज देने की मांग कर दी.

मनोविज्ञानी एवं लेखिका मेरी अपने पिता के छोटे भाई डोनाल्ड की मुखर आलोचक हैं. उन्होंने इस विचारधारा को सिरे से खारिज किया कि ट्रंप के खिलाफ मुकदमा चलाने से देश में राजनीतिक विभाजन और भी गहरा जाएगा.

मेरी ने एसोसिएटेड प्रेस को इस हफ्ते दिए साक्षात्कार में कहा, बार-बार यह कहा जाना निश्चित ही अपमानजनक है कि अमेरिकी लोग इससे निपट सकते हैं और हमें अब आगे बढ़ना चाहिए.

उन्होंने कहा, यदि वाकई में किसी के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए तो वह है डोनाल्ड, अन्यथा इसका मतलब यह होगा कि हम उससे भी खराब किसी व्यक्ति को स्वीकार करने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं.

मेरी की टिप्पणियों के बारे में डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान के प्रवक्ता ने कहा, क्या उन्होंने बताया कि उनकी किताब है जो उन्हें बेचनी है. मेरी राष्ट्रपति ट्रंप के बड़े भाई फ्रेड जूनियर की बेटी हैं. उन्होंने इस हफ्ते घोषणा की थी कि वह अपने चाचा के बारे में लिखी किताब टू मच ऐंड नेवर इनफ, हाऊ माई फैमेली क्रिएटेड द वर्ल्ड्स मोस्ट डैंजरस मैन की अगली कड़ी लिखने जा रही हैं जिसका नाम होगा द रेकनिंग.

परिवार के बारे में मेरी की पहली किताब जुलाई में आई थी. सितंबर में मेरी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनके भाई रॉबर्ट ट्रंप और उनकी बहन मैरीयाने ट्रंप बैरी के खिलाफ लाखों डॉलर की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था.

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप को हराकर नये राष्ट्रपति बने. हालांकि अब तक वो पदभार नहीं संभाला है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें