22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना नियम तोड़ने पर आरोपी को सरेआम गोलियों से भुनवाया !

North Korea, Dictator, Kim Jong-un, publicly executes, citizen by firing, breaking Covid restriction rules, Coronavirus Lockdowns, Coronavirus दुनियाभर में कोरोना का खौफ अबतक खत्म नहीं हुआ है. रह-रह कर कोरोना वायरस के नये केस सामने आ रहे हैं. कोरोना के खौफ के बीच एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. खबर उत्तर कोरिया से है. अपनी क्रूरता के लिए मशहूर तानाशाह किंम जोंग उन ने एक युवक को इस लिए गोलियों से भुनवा दिया क्योंकि उसने कोरोना के खिलाफ बनाये गये नियम को तोड़ा था.

दुनियाभर में कोरोना का खौफ अबतक खत्म नहीं हुआ है. रह-रह कर कोरोना वायरस के नये केस सामने आ रहे हैं. कोरोना के खौफ के बीच एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. खबर उत्तर कोरिया से है. अपनी क्रूरता के लिए मशहूर तानाशाह किंम जोंग उन (Kim Jong-un) ने एक युवक को इस लिए गोलियों से भुनवा दिया क्योंकि उसने कोरोना के खिलाफ बनाये गये नियम को तोड़ा (breaking Covid restriction rules) था.

अंग्रेजी अखबर डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार 28 नवंबर को किम ने गोलियों से भुनवा दिया था. किम ने दावा किया है कि उसके यहां कोरोना के अबतक एक भी केस नहीं आये हैं.

किम ने अपने नागरिकों को डराने के लिए चीन से सटी सीमा पर एंटी एयरक्राफ्ट बंदूकों को तैनात कर रखा है. इन हथियारों से सीमा से लगभग एक किमी दूर किसी भी व्यक्ति को गोली मारी जा सकती है. किम ने चीनी सीमा को पूरी तरह से बंद करने का आदेश दे दिया है. मारे गये युवक पर यह भी आरोप है कि वो चीन से तस्करी करता था.

तस्करी करते हुए सैनिकों ने उस युवक को पकड़ा था, बाद में तानाशाह के आदेश पर सरेआम उसे गोलियों से भुनवा दिया गया. मालूम हो चीन उत्तर कोरिया का सबसे बड़ा व्यापारिक सहयोगी रहा है साथ ही मददगार भी रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण दोनों के बीच व्यापार में 75 प्रतिशत की गिरावट आयी है.

मालूम हो कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद से ही किम जोंग उन ने अपने देश की सीमा को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. सीमा पर पूरी सख्ती बढ़ा दी गयी है. स्थिति ऐसी हो गयी है कि उत्तर कोरिया में रोजमर्रा के सामानों की किल्लत हो गई है. लोग देश छोड़ने के लिए मजबूर हैं.

गौरतलब है कि किम जोंग उन ने पूरे देश में कोरोना वायरस पर रोक के लिए कड़े नियम लगा रखे हैं, जिसको तोड़ने पर सरेआम मौत की सजा का प्रावधान है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किम ने कोरोना प्रसार को रोकने के लिए समुद्र पर मछली पकड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था.

मालूम हो किम जोंग उन अपने क्रूर फैसलों के लिए जाना जाता है. उसके बारे में कई सारी कहानियां हैं, जो उसके तानाशाह होने के प्रमाण देते हैं.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें