थावे . जिस जेल में तैनात चिकित्सक डॉ भूदेव सिंह की हत्या हुई, उस जेल में आज हर रोज कैदियों की क्लास लग रही है.
कैदियों में शिक्षा के प्रति बढ़ी रुचि ने चनावे जेल को पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर ला दिया है. गुरुवार को जेल अधीक्षक अमित कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यहां के कैदी न केवल खेती-बाड़ी करते हैं, बल्कि पढ़ाई में भी अधिक रुचि रखते हैं और वो भी अनुशासित विद्यार्थियों की तरह.
उन्होंने बताया कि कारा महानिरीक्षक की ओर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर एनआइओएस के नामांकन की समीक्षा की गयी जिसमें पूरे प्रदेश के जेलों में कुल 600 कैदियों ने दाखिला लिया, जिनमें गोपालगंज चनावे जेल में 118 कैदी शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि एनआइओएस के नामांकन में बिहार के सभी कारा में गोपालगंज अव्वल आया है. इसको लेकर कारा महानिरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने मंडल कारा गोपालगंज को बधाई दी.
इस मौके पर जेलर अखिलेश सिंह, काराकर्मी रिंकु कुमारी, जूली कुमारी, दयनिधि कुमार, राजकुमार, राजीव रंजन, टुनटुन कुमार के कार्यों की भूमिका सराहनीय रही.
Posted by Ashish Jha